Best Return Stocks: मार्केट में गिरावट के बीच कई शेयरों ने दिया 73% का शानदार रिटर्न, ये रहे 5 दमदार शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2024 04:11 PM

great return of up to 73 in 5 days 5 stocks made investors rich this week

विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 नवंबर) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स इस हफ्ते 237.8 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 79,486.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं,...

बिजनेस डेस्कः विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 नवंबर) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स इस हफ्ते 237.8 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 79,486.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 156.15 अंक या 0.64 फीसदी गिरकर 24,148.20 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के माहौल में भी कई शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर बता रहे हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते अपने निवेशकों को 73 फीसदी तक शानदार रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की जीत के बाद इस रईस पर खूब बरस रहा पैसा, नेटवर्थ में आया बड़ा उछाल 

ओमांश एंटरप्राइजेज (Omansh Enterprises)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों ने लगभग 73.33% की उड़ान भरी है। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1.8 करोड़ रुपए है। शुक्रवार, 8 नवंबर को यह शेयर बीएसई पर 9.86% की छलांग लगाकर 2.34 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

आदिनाथ एग्जिम रिसोर्सेज (Adinath Exim Resources)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 68% का धांसू रिटर्न दिया है। यह एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 19.19 करोड़ रुपए है। शुक्रवार, 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.98% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 44.42 रुपए के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें: US के बाद लिया जाएगा भारत का नाम, चीन को पछाड़ हासिल किया यह मुकाम

फ्रेजर एंड कंपनी (Fraser And Company)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 67.48% का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार, 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.49% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 10.30 रुपए के भाव पर बंद हुए। यह भी एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 8.36 करोड़ रुपए है।

JSW होल्डिंग्स 

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 57.24% का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 17,119 करोड़ रुपये है। शुक्रवार, 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 18.04% की छलांग लगाकर 15,423.50 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें: HDFC के ग्राहकों के लिए अहम खबर, Bank ने दिया बड़ा झटका

KJMC फाइनेंशियल सर्विसेज 

यह नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) सेक्टर की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 88.49 करोड़ रुपए है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 46.69% का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार, 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 5% की छलांग लगाकर 184.9 रुपए के भाव पर बंद हुए।

 
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!