पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया- कब सस्ता होगा Petrol-Diesel

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Mar, 2025 11:15 AM

hardeep singh puri told when petrol diesel will become cheaper

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिया है कि इस साल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। पुरी ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतें मौजूदा स्तर पर बनी रहती हैं, तो ईंधन की दरों में कमी आ सकती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से...

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिया है कि इस साल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। पुरी ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतें मौजूदा स्तर पर बनी रहती हैं, तो ईंधन की दरों में कमी आ सकती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले 14 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इससे पहले 22 मई 2022 को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए प्रति लीटर की राहत दी थी।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "मैं पूरी गंभीरता से कह सकता हूं कि यदि लोग पूछते हैं कि ईंधन की कीमतें और कब कम होंगी, तो मेरा जवाब होगा कि यदि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का यह रुझान जारी रहता है, तो ईंधन की कीमतों में कटौती की पूरी संभावना है।"

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

एक रिपोर्ट के अनुसार, ईंधन की कीमतों में कटौती की उम्मीदें सितंबर 2023 से बनी हुई हैं, जब वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई थीं। हालांकि, बीच-बीच में मामूली बढ़ोतरी देखी गई लेकिन ज्यादातर समय यह 70-75 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में बनी रही।

LPG पर घाटे की भरपाई कर रही सरकार

पुरी ने यह भी बताया कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दे रही है, जिससे सरकारी तेल कंपनियों को घाटे की भरपाई करने में मुश्किल हो रही है।
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!