Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Oct, 2022 06:33 PM
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अगले दो वर्ष में मेक्सिको में 1,300 लोगों को नौकरी पर रखने की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस भर्ती के साथ ही मेक्सिको में उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,400 हो जाएगी।
नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अगले दो वर्ष में मेक्सिको में 1,300 लोगों को नौकरी पर रखने की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस भर्ती के साथ ही मेक्सिको में उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,400 हो जाएगी।
मेक्सिको में अपने परिचालन के 14 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में एचसीएल टेक ने अपनी विस्तार योजना की रूपरेखा पेश की। कंपनी यहां अपना छठा प्रौद्योगिकी केंद्र भी खोलेगी। बयान में कहा गया, ‘‘कंपनी के हाइब्रिड परिचालन मॉडल के अनुरूप यह केंद्र एक कुशल कार्यस्थल के तौर पर काम करेगा।''