Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2024 02:06 PM
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से वस्तु एवं सेवा कर (GST) हटाने के अनुरोध के बाद जीवन बीमा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने वित्त मंत्री...
बिजनेस डेस्कः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से वस्तु एवं सेवा कर (GST) हटाने के अनुरोध के बाद जीवन बीमा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर लगने वाले 18 फीसदी GST को हटाने का अनुरोध किया। इस खबर के बाद से बीमा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
विश्लेषकों ने इस प्रस्ताव की सराहना की है और संबंधित शेयरों में इससे तेजी आने की उम्मीद जताई है मगर निवेशकों से निवेश संबंधी किसी भी निर्णय से पहले वित्त मंत्रालय के फैसले का इंतजार करने की सलाह दी गई है। HDFC सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, 'चूंकि अभी महज यह प्रस्ताव है इसलिए अभी खबरों के आधार पर निवेश संबंधी फैसला लेना जल्दबाजी होगी। अंतिम निर्णय जीएसटी परिषद को लेना है। यदि प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है तो भी मुझे लगता है कि प्रीमियम पर जीएसटी पूरी तरह से माफ नहीं किया जाएगा बल्कि दरें थोड़ी कम हो सकती हैं, क्योंकि ऐसा होने पर अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी मांग उठ सकती है।" निवेश के नजरिये से जसानी का मानना है कि निवेशकों को जीवन बीमा शेयरों में दीर्घावधि वृद्धि के नजरिये से निवेश बढ़ाना चाहिए।
कैसी रही शेयरों की चाल
गुरुवार को BSE पर HDFC लाइफ का शेयर 0.08% चढ़कर 716.15 पर, SBI लाइफ 1.11% चढ़कर 1773, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ 0.03% गिरावट के साथ 736.75 पर कारोबार कर रहा था।
बुधवार को शेयर बाजार में HDFC लाइफ का शेयर इंट्राडे कारोबार में 3.12 फीसदी चढ़कर 719 रुपए प्रति शेयर हो गया। SBI लाइफ के शेयर की कीमत 2.2 फीसदी चढ़कर 1760 रुपए, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शेयर 2 फीसदी उछलकर 739 रुपए और भारतीय जीवन बीमा निगम का शेयर 0.4 फीसदी चढ़कर 1,193 रुपए पर पहुंच गया।
बाजार के स्वतंत्र विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा कि फिलहाल जीवन बीमा कंपनियों के शेयरों की कीमत आकर्षक लग रही है और इन शेयरों को अभी खरीदने का सही समय हो सकता है क्योंकि अगर प्रस्ताव को जीएसटी परिषद से मंजूरी मिल जाती है तो इससे इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है।
बालिगा ने कहा, 'जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से जीएसटी हटने पर क्षेत्र को काफी बल मिलेगा क्योंकि इससे संबंधित बीमा उत्पादों कीमत सस्ती हो जाएगी और यह ग्राहकों को खासकर परिवारों को काफी आकर्षित करेगी। इससे उन्हें उत्पादों में निवेश बढ़ाने का मौका मिलेगा। इससे बीमा कंपनियों को भी प्रीमियम बढ़ाने की गुंजाइश मिलेगी जिससे उनकी आय भी बढ़ेगी।'