mahakumb

HDFC Bank ग्राहकों के लिए नया अपडेट, 1 अक्टूबर से बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड से जुड़ा ये नियम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Sep, 2024 04:00 PM

hdfc bank credit cards rule change from october 1

देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया है, जिसके बाद अब HDFC Bank के Infinia और Infinia Metal कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड लिमिटेड हो गए हैं। बैंक ने इन कार्ड से जुड़े...

बिजनेस डेस्कः देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया है, जिसके बाद अब HDFC Bank के Infinia और Infinia Metal कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड लिमिटेड हो गए हैं। बैंक ने इन कार्ड से जुड़े ग्राहकों को ईमेल के जरिए जानकारी दी है कि स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर हर कैलेंडर तिमाही में Apple प्रोडक्ट्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स के रिडेम्प्शन को सिंगल प्रोडक्ट तक सीमित कर दिया है। इसके अलावा, स्मार्टबाय पोर्टल तनिष्क वाउचर के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स के रिडेम्प्शन को प्रति कैलेंडर तिमाही 50,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक सीमित कर दिया है। ये नए नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे।

PunjabKesari

पिछले महीने हुए थे ये बदलाव

इससे पहले सितंबर महीने में भी एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया था, जिसमें यूटिलिटी ट्रांजैक्शन और टेलीकॉम एंड केबल ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट्स की लिमिट हर महीने 2000 कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः Airtel यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! अब मिलेगा Spam calls और SMS से छुटकारा

इसके अलावा CRED, Cheq, MobiKwik और थर्ड पार्टी ऐप के जरिए किए एजुकेशन पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। हालांकि, कॉलेज/स्कूल की वेबसाइट या उनकी POS मशीनों के ज़रिए सीधे किए गए एजुकेशन पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाएगा।

PunjabKesari

कैपिंग लागू

मिलेनिया, UPI, बीआईजेड यूपीआई, स्विगी, बीआईजेड फर्स्ट, पेटीएम, पेटीएम बिजनेस, ईजी ईएमआई मिलेनिया, बेस्ट प्राइस सेव स्मार्ट और भारत क्रेडिट कार्ड के लिए उत्पाद सुविधा के अनुसार कैपिंग लागू रहेगी।

ईजी ईएमआई ट्रांजैक्शन पर कोई रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे। बता दें कि क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रत्येक 150 के खर्च पर बैंक 3 रिवार्ड प्वाइंट्स देता है।

यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों बढ़ रही सोने की कीमतें, जानिए अब त्योहारी सीजन में कहां तक जाएगा भाव?

INFINIA Credit Card पर कितना लगता है चार्ज?

एचडीएफसी बैंक की ऑधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी मुताबिक, "ज्वाइनिंग/रिन्यूअल मेंबरशिप फीस - 12,500 + टैक्स है। फीस वसूली और कार्ड एक्टिवेशन पर 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट* के वेलकम और रिन्युअल बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा, एक साल में 10 लाख रुपए या उससे अधिक खर्च करने पर रिन्युअल मेंबरशिप माफ हो जाएगी।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!