Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Sep, 2024 05:05 PM
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है। बैंक ने विभिन्न अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की बढ़ोतरी की है, जो 7 सितंबर 2024 से प्रभावी हो चुकी है। इसके बाद बैंक के ग्राहकों...
बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है। बैंक ने विभिन्न अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की बढ़ोतरी की है, जो 7 सितंबर 2024 से प्रभावी हो चुकी है। इसके बाद बैंक के ग्राहकों को होम लोन, ऑटो लोन और अन्य लोन की ईएमआई पर अधिक ब्याज चुकाना होगा।
नई ब्याज दरें
- तीन महीने की एमसीएलआर दर अब 9.30% हो गई है।
- ओवरनाइट ब्याज दर 9.10% पर है।
- छह महीने की अवधि के लिए दरें 9.30% हो गई हैं।
- एक और दो साल की अवधि के लिए ब्याज दरें 9.45% पर हैं।
ग्राहकों पर असर
इस बढ़ोतरी से होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन की ईएमआई महंगी हो जाएगी। इससे कर्जदारों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा, जिनकी ईएमआई पहले से ही ज्यादा दरों पर चल रही है।
अन्य बैंकों में भी इजाफा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी पिछले महीने अपने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी, जो 15 अगस्त 2024 से लागू है। इसके साथ ही केनरा बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने कर्ज महंगे कर दिए हैं।