Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Feb, 2025 10:46 AM
देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने डिजिटल भुगतान को बेहद आसान बना दिया है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक, लोग तेजी से यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। अब भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी यूपीआई पेमेंट का विस्तार हो रहा है। इसी बीच...
बिजनेस डेस्कः देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने डिजिटल भुगतान को बेहद आसान बना दिया है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक, लोग तेजी से यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। अब भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी यूपीआई पेमेंट का विस्तार हो रहा है। इसी बीच देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है।
एचडीएफसी बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने कहा है कि सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से 8 फरवरी 2025 को यूपीआई सर्विस कुछ घंटे के लिए काम नहीं करेगी। बैंक ने कहा कि 8 फरवरी को 12:00 AM से 3:00 AM तक यूपीआई सर्विस काम नहीं करेंगी। इस दौरान बैंक के ग्राहक यूपीआई के जरिए किसी को भी पैसे नहीं भेज पाएंगे।
रुपे क्रेडिट कार्ड से भी नहीं कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट
बैंक के मुताबिक, इन डाउनटाइम पीरियड के दौरान एचडीएफसी बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट के साथ-साथ रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के माध्यम से भी फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजेक्शन उपलब्ध नहीं होंगी।