Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jul, 2024 06:28 PM
एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपए हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपए रहा था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में...
मुंबईः एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपए हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपए रहा था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही मे एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 16,174 करोड़ रुपए था। हालांकि, पूर्ववर्ती मार्च तिमाही के 16,511 करोड़ रुपए से यह कम है।
बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपए रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपए थी। इसकी प्रावधान राशि घटाकर 2,602 करोड़ रुपए कर दी गई है, जो एक वर्ष पूर्व 2,860 करोड़ रुपए थी। मार्च में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी।