Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Aug, 2024 02:06 PM
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को दिल्ली जीएसटी (GST) अधिकारियों से 17 करोड़ रुपए से अधिक की कर मांग को लेकर नोटिस मिला है। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को दिल्ली सरकार के जीएसटी (माल एवं सेवा...
नई दिल्लीः हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को दिल्ली जीएसटी (GST) अधिकारियों से 17 करोड़ रुपए से अधिक की कर मांग को लेकर नोटिस मिला है। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को दिल्ली सरकार के जीएसटी (माल एवं सेवा कर) अधिकारी के कार्यालय से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की अस्वीकृति के मामले में 17 अगस्त, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने कहा कि नोटिस के अनुसार कर के रूप में 9,38,66,513 रुपए की मांग की गई है। साथ ही ब्याज के रूप में 7,32,15,880 रुपए और जुर्माने के तहत 93,86,651 रुपए की मांग की गयी है। कंपनी के अनुसार उसके आकलन के आधार पर कर की मांग कानून के तहत विचार करने लायक नहीं है। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा जीएसटी प्रावधानों के अनुसार है।
हालांकि आपूर्तिकर्ता के गैर-अनुपालन के कारण इसे अस्वीकार कर दिया गया है और इसके लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं है। कंपनी मामले में अपील दायर करने सहित उचित कदम उठाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि इससे कंपनी के वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।