mahakumb

इस IPO की बाजार में जबरदस्त एंट्री, इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहा शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Feb, 2025 11:06 AM

hexaware technologies ipo makes tremendous entry in market

आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री की है। मुंबई बेस्ड इस कंपनी का स्टॉक 708 रुपए के इश्यू प्राइस पर जारी हुआ था और लिस्टिंग के साथ ही इसमें बढ़त देखने को मिली। बीएसई पर यह 3.24% की बढ़त के साथ 731...

बिजनेस डेस्कः आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री की है। मुंबई बेस्ड इस कंपनी का स्टॉक 708 रुपए के इश्यू प्राइस पर जारी हुआ था और लिस्टिंग के साथ ही इसमें बढ़त देखने को मिली। बीएसई पर यह 3.24% की बढ़त के साथ 731 रुपए और एनएसई पर 5.22% की तेजी के साथ 745 रुपए पर लिस्ट हुआ। फिलहाल, शेयर इश्यू प्राइस से 6.84% ऊपर 756.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप करीब 46,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

आईपीओ में जुटाए 8750 करोड़ 

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Hexaware Technologies Ltd) ने आईपीओ के जरिए बाजार से 8750 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ 12 से 14 फरवरी 2025 तक निवेश के लिए खुला हुआ था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 674-708 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक ने हिस्सेदारी बेचा है नए शेयर्स आईपीओ में नहीं जारी किए गए हैं। हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज में प्रमोटर CA Magnum Holdings की होल्डिंग 95.03 फीसदी है।

केवल 2.79 गुना हुआ था सब्सक्राइब 

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सब्सक्रिप्शन डेटा पर नजर डालें तो 8750 करोड़ रुपए वाला आईपीओ केवल 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। संस्थागत निवेशकों के चलते आईपीओ का बेड़ा पार लगा। संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 9.55 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 0.21 गुना ही भर सका जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा केवल 0.11 गुना ही सब्सक्राइब हुआ। शेयर बाजार में आई सुनामी के चलते निवेशकों ने आईपीओ से दूर बना ली।

दो दशकों में हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज ऐसी पहली बड़ी आईटी कंपनी है जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अभी से करीब 2 दशक पहले 4,713 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आई थी। हेक्यावेयर टेक का आईपीओ टीसीएस के आईपीओ की तुलना में लगभग 2 गुना बड़ा है। कार्लाइल ने 2021 में हेक्सावेयर को बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से लगभग 3 बिलियन डॉलर में खरीदा था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!