Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 May, 2024 10:24 AM
आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 31.6 प्रतिशत बढ़कर 3,174 करोड़ रुपए रहा। यह वृद्धि, एल्युमीनियम और तांबे के व्यापार खंडों में मजबूत मार्जिन और मात्रा बढ़ने के कारण...
नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 31.6 प्रतिशत बढ़कर 3,174 करोड़ रुपए रहा। यह वृद्धि, एल्युमीनियम और तांबे के व्यापार खंडों में मजबूत मार्जिन और मात्रा बढ़ने के कारण है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,411 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय एक साल पहले की अवधि के 56,209 करोड़ रुपए से बढ़कर 56,356 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (पीएटी) 31.6 प्रतिशत बढ़कर 3,174 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 2,411 करोड़ रुपए था।