mahakumb

हेज फंड्स के साथ मिलीभगत के आरोपों में फंसा Hindenburg रिसर्च, Adani Group पर लगाए थे गंभीर आरोप

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jan, 2025 11:04 AM

hindenburg research embroiled allegations of collusion with hedge funds

यह दावा किया गया है कि हेज फंड्स के साथ कथित मिलीभगत के आरोपों के चलते नैट एंडरसन और उनकी लगभग आठ साल पुरानी रिसर्च-इन्वेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कंपनी को बंद करने की घोषणा कर दी है। कनाडा के एक पोर्टल ने ओन्टारियो की एक अदालत में दायर...

बिजनेस डेस्कः यह दावा किया गया है कि हेज फंड्स के साथ कथित मिलीभगत के आरोपों के चलते नैट एंडरसन और उनकी लगभग आठ साल पुरानी रिसर्च-इन्वेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कंपनी को बंद करने की घोषणा कर दी है। कनाडा के एक पोर्टल ने ओन्टारियो की एक अदालत में दायर दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि नैट एंडरसन ने हेज फंड एन्सन के साथ रिसर्च साझा की थी।

हेज फंड्स आमतौर पर बड़े निवेशकों से पूंजी जुटाकर विभिन्न प्रतिभूतियों (Securities) और वित्तीय साधनों में निवेश करते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नैट एंडरसन और एन्सन के बीच ईमेल के जरिए हुई बातचीत से यह सामने आया है कि हिंडनबर्ग की नकारात्मक रिपोर्ट तैयार करने में एन्सन की अहम भूमिका थी। एन्सन ने न केवल रिपोर्ट का स्वरूप तय किया, बल्कि लक्ष्य मूल्य जैसे महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।

कनाडाई पोर्टल मार्केट फ्रॉड्स ने आरोप लगाया है कि इन ईमेल से स्पष्ट होता है कि नैट एंडरसन स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहे थे। उनकी प्रकाशित रिपोर्ट्स में एन्सन फंड्स के निर्देशों का अनुसरण किया गया था। 

अदालती दस्तावेजों के आधार पर आरोप

ओन्टारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस में दायर दस्तावेजों में कनाडा के एन्सन हेज फंड के प्रमुख मोएज कासम ने स्वीकार किया है कि उनकी कंपनी ने हिंडनबर्ग रिसर्च के साथ जानकारी साझा की थी। हालांकि, इस भागीदारी का खुलासा नहीं किया गया, जिससे अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) द्वारा धोखाधड़ी का मामला बन सकता है।

प्रतिभूतियों के मामले में हेज फंड्स और शोध कंपनियों के बीच ऐसी मिलीभगत निवेशकों के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है। मंदी की रिपोर्ट जारी कर कंपनियों के शेयर मूल्य को गिराने की रणनीति के तहत, हेज फंड्स समानांतर दांव लगाकर और अधिक लाभ कमा सकते हैं।

हिंडनबर्ग का विवादास्पद इतिहास

हिंडनबर्ग रिसर्च पहले भी विवादों में रही है। हाल ही में अडानी समूह पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों ने कंपनी को सुर्खियों में ला दिया था। अडानी समूह पर रिपोर्ट के बाद, हिंडनबर्ग की विश्वसनीयता और उद्देश्यों पर सवाल उठे थे। अब, हेज फंड्स के साथ कथित मिलीभगत का मामला इस कंपनी की साख को और कमजोर कर सकता है।

बातचीत और स्क्रीनशॉट्स का दावा

पोर्टल ने हिंडनबर्ग और एन्सन के बीच ईमेल बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जो कथित तौर पर अदालत के दस्तावेजों से लिए गए हैं। इन संवादों में नैट एंडरसन की भूमिका को निर्देशित करने और रिपोर्ट पर नियंत्रण का खुलासा किया गया है। पोर्टल ने दावा किया है कि उसने इस मामले के केवल पांच प्रतिशत दस्तावेजों की जांच की है।

कानूनी कार्रवाई संभव

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ये आरोप सही साबित होते हैं, तो एसईसी नैट एंडरसन और एन्सन फंड्स के खिलाफ प्रतिभूति धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मामला 2025 तक एसईसी के पास पहुंचने पर बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!