Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Mar, 2025 01:08 PM

भारत के जॉब मार्केट में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। भारत में फरवरी 2025 में हायरिंग में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो फरवरी 2024 की तुलना में अधिक है। यह जानकारी जॉब्स और टैलेंट प्लेटफॉर्म foundit (पूर्व में Monster APAC & ME) की ताजा रिपोर्ट में...
बिजनेस डेस्कः भारत के जॉब मार्केट में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। भारत में फरवरी 2025 में हायरिंग में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो फरवरी 2024 की तुलना में अधिक है। यह जानकारी जॉब्स और टैलेंट प्लेटफॉर्म foundit (पूर्व में Monster APAC & ME) की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है।
स्किल-बेस्ड हायरिंग को प्राथमिकता
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां अब डिग्री और शैक्षणिक योग्यता से अधिक कौशल (skills) को प्राथमिकता दे रही हैं। 2023 में जहां केवल 4% जॉब लिस्टिंग्स कौशल आधारित थीं, वहीं 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 14% हो गया है।
foundit के CEO वी सुरेश ने कहा, "आज के जॉब मार्केट में कौशल-आधारित हायरिंग का रुझान स्पष्ट रूप से बढ़ रहा है। यह नए ग्रेजुएट्स के लिए एक शानदार अवसर है कि वे इन-डिमांड स्किल्स सीखें, सर्टिफिकेशन प्राप्त करें और अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएं ताकि वे प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकें।"
फ्रेशर हायरिंग में 6% की मासिक वृद्धि
- फरवरी 2025 में फ्रेशर हायरिंग में महीने-दर-महीने (MoM) 6% की वृद्धि देखी गई है।
- आईटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सेक्टर में फ्रेशर हायरिंग 2024 के 17% से दोगुनी होकर 34% हो गई है।
- BFSI (बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस) और BPO/ITES सेक्टर में फ्रेशर हायरिंग में गिरावट आई है।
टियर-2 शहरों में भी बढ़ रही नौकरियां
मेट्रो शहरों के अलावा नासिक, जयपुर, सूरत, कोयंबटूर, इंदौर, कोच्चि, ठाणे, वडोदरा, चंडीगढ़ और नागपुर जैसे टियर-2 शहर भी फ्रेशर जॉब हब के रूप में उभर रहे हैं।
सबसे ज्यादा ग्रोथ वाले सेक्टर
- एनिमेशन और गेमिंग सेक्टर – 15% वृद्धि
- मेडिकल और हेल्थकेयर सेक्टर – 8% वृद्धि
- दोनों सेक्टर में आकर्षक वेतन संभावनाएं भी हैं।
शीर्ष शहरों में हायरिंग वृद्धि
- पुणे – 6.7% वृद्धि (MoM)
- अहमदाबाद – 6.3% वृद्धि (MoM)