mahakumb

Bitcoin में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार 81,000 डॉलर के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Nov, 2024 10:27 AM

historical jump in bitcoin crosses 81 000 for the first time

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ऐतिहासिक जीत से भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में तेजी देखी गई। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा है। सोमवार को बिटकॉइन (Bitcoin) पहली बार 81,000 डॉलर के लेवल के...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ऐतिहासिक जीत से भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में तेजी देखी गई। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा है। सोमवार को बिटकॉइन (Bitcoin) पहली बार 81,000 डॉलर के लेवल के पार कर लिया। बिटकॉइन में तेजी ट्रंप की प्रॉ-क्रिप्टो छवि और क्रिप्टो-फ्रेंडली कांग्रेस की संभावना से प्रेरित है। रविवार को क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 4.7 प्रतिशत बढ़कर अभूतपूर्व 80,092 डॉलर पर पहुंच गई थी।

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में वादा किया था कि वह अमेरिका को डिजिटल संपत्ति उद्योग का केंद्र बनाएंगे, जिसमें बिटकॉइन का एक रणनीतिक भंडार बनाना और डिजिटल संपत्तियों के प्रति आकर्षण रखने वाले नियामकों की नियुक्ति शामिल है। मंगलवार (5 नवंबर) को घोषित हुए चुनाव परिणामों के बाद ट्रंप अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में उभरे हैं। उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट का नियंत्रण हासिल कर लिया है और हाउस में भी मामूली बहुमत के करीब है।

PunjabKesari

हांगकांग के मार्केट-मेकिंग फर्म औरोस के प्रबंध निदेशक ले शी ने कहा, “ट्रंप की प्रॉ-क्रिप्टो छवि के चलते बिटकॉइन में उछाल की उम्मीद पहले से ही थी, जिसे हम अब होते देख रहे हैं।”

Bitcoin 2024 में 91% उछला

बिटकॉइन ने 2024 में अब तक लगभग 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस क्रिप्टोकरेंसी में तेजी की वजह अमेरिकी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) की मजबूत मांग और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद बिटकॉइन ने नए रिकॉर्ड छुए हैं और इसका प्रदर्शन स्टॉक और गोल्ड जैसे निवेशों की तुलना में अधिक रहा है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!