Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Feb, 2025 12:41 PM
![holiday cancelled rbi s decision will shock bank employees](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_40_055515703holiday-ll.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की छुट्टी रद्द करने का फैसला किया है। सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे इस दिन कामकाज जारी रखें। चूंकि 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है, इसलिए आरबीआई ने यह निर्णय सरकारी...
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की छुट्टी रद्द करने का फैसला किया है। सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे इस दिन कामकाज जारी रखें। चूंकि 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है, इसलिए आरबीआई ने यह निर्णय सरकारी लेन-देन को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए लिया है। इसके अलावा किसी भी तरह की वित्तीय गड़बड़ी या रिकॉर्ड में असमानता न हो।
RBI ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 को सभी बैंक जो सरकारी लेन-देन संभालते हैं वो खुले रहेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी सरकारी लेन-देन, रसीदें और भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही दर्ज किए जाएं।
देश भर में खुले रहेंगे बैंक
पहले 31 मार्च को ईद-उल-फितर के चलते अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे। हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में इसे बैंक अवकाश घोषित भी किया गया था लेकिन अब सरकार और RBI के नए निर्देश के तहत इस दिन सभी बैंक खुले रहेंगे।
31 मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन
31 मार्च को सरकार के वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है। इस दिन सभी सरकारी राजस्व, भुगतान और अन्य वित्तीय लेन-देन को पूरा किया जाना जरूरी होता है। इसलिए, सरकार ने यह कदम उठाया ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 की सही रिपोर्टिंग सुनिश्चित हो सके।
कौन-कौन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी?
इस दिन आयकर, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी जैसे सरकारी करों का भुगतान हो सकेगा। साथ ही पेंशन भुगतान, सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर, सरकारी वेतन और भत्तों का डिटेल्स का काम भी जारी रहेगा।