Edited By Pardeep,Updated: 25 Nov, 2024 11:26 PM
कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 1000 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोने का भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है।
नेशनल डेस्कः कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 1000 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोने का भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है। आज की इस ताजा गिरावट के बाद दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के साथ-साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी आज बड़ी गिरावट देखी गई है। दिल्ली में आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बताते चलें कि शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत वाले सोने का भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने के भाव में 1100 रुपये और गुरुवार को 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की जोरदार तेजी देखने को मिली थी।