mahakumb

बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि में भारी वृद्धि, ₹78,213 करोड़ का नहीं है कोई दावेदार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 May, 2024 01:47 PM

huge increase in unclaimed deposits in banks no claimant for 78 213 crore

देशभर के बैंकों में हजारों करोड़ रुपए यूं ही पड़े हैं। इनका कोई दावेदार ही नहीं है। एक लेटेस्ट आंकड़ों में यह निकलकर सामने आया कि बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2024 के आखिर तक 78,213 करोड़ रुपए हो गई है।...

बिजनेस डेस्कः देशभर के बैंकों में हजारों करोड़ रुपए यूं ही पड़े हैं। इनका कोई दावेदार ही नहीं है। एक लेटेस्ट आंकड़ों में यह निकलकर सामने आया कि बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2024 के आखिर तक 78,213 करोड़ रुपए हो गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की गुरुवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च 2023 के आखिर में जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष में राशि 62,225 करोड़ रुपए थी। सहकारी बैंकों सहित सभी बैंक, खाताधारकों की 10 या अधिक वर्षों से उनके खातों में पड़ी हुई दावा न की गई जमाराशियों को भारतीय रिजर्व बैंक के जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता (डीईए) कोष में ट्रांसफर करते हैं।

आरबीआई दिशा-निर्देश जारी किए थे

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खाताधारकों की सहायता के लिए और निष्क्रिय खातों पर मौजूदा अनुदेशों को समेकित तथा युक्तिसंगत बनाने के मकसद से इस वर्ष की शुरुआत में बैंकों द्वारा अपनाए जाने वाले उपायों पर व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें खातों और जमाराशियों को निष्क्रिय खातों और बिना दावे वाली जमाराशियों के रूप में वर्गीकृत करने के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया था। संशोधित निर्देश सभी वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित) और सभी सहकारी बैंकों पर एक अप्रैल 2024 से लागू हुए।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ महीने पहले ही कहा था कि करीब 30 बैंक, लोगों को उद्गम पोर्टल (UDGAM portal) के जरिये बिना दावे वाली जमा राशि/खातों का पता लगाने की सुविधा प्रदान  कर रहे हैं। उद्गम यानी बिना दावे वाली जमा के बारे में सूचना तक पहुंचने का एंट्री गेट ऑनलाइन पोर्टल है। यह आरबीआई ने ही तैयार किया है। इसके जरिये रजिस्टर्ड यूजर्स को सेंट्रलाइज्ड तरीके से एक ही स्थान पर कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि/खातों का पता लगाने की सुविधा मिलती है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!