Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Oct, 2024 10:16 AM
देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की मंगलवार को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश कर दिया। BSE पर यह आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 29 रुपए के नुकसान के साथ लिस्ट हुआ। इसका इश्यू...
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की मंगलवार को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश कर दिया। BSE पर यह आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 29 रुपए के नुकसान के साथ लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 1960 रुपए था। ऐसे में BSE पर इसकी लिस्टिंग 1.48 फीसदी गिरावट के साथ 1931 रुपए पर हुई। NSE पर भी यह आईपीओ कमाल नहीं दिखा पाया। यह इसकी लिस्टिंग 1.33 फीसदी नुकसान के साथ 1934 रुपए पर हुई।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 27,870 करोड़ रुपए था। जब यह आईपीओ खुला था तो पहले दिन इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। यह सिर्फ 18 फीसदी ही भर पाया था। हालांकि तीसरे दिन इसमें कुछ तेजी नजर आई थी। आखिरी दिन तक यह 2.37 गुना सब्सक्राइब हो पाया था। जितना बड़ा यह आईपीओ था, उसके मुकाबले इसे वह सब्सक्रिप्शन नहीं मिला।
ग्रे मार्केट में क्या थी स्थिति?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में शुरू से ही अच्छा भाव नहीं मिला था। जिस दिन इसका आईपीओ खुलने से पहले इसका जीएमपी 45 रुपए तक आ गया था। वहीं जिस दिन आईपीओ खुला था, उस दिन जीएमपी बढ़कर 63 रुपए था। हालांकि इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आती रही। जिस दिन आईपीओ बंद हुआ था, उस दिन यह ग्रे मार्केट में घाटे में था। आज लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 48 रुपए था। यानी इसके 2.45 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
इन्होंने दिखाया था सबसे ज्यादा उत्साह
इस IPO को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में दिखा था। इस श्रेणी में उपलब्ध शेयरों के मुकाबले 6.97 गुना ज्यादा बोलियां लगीं। वहीं, रिटेल निवेशकों ने 0.50 गुना बोलियां लगाईं। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपने लिए आरक्षित 2,12,12,445 शेयरों के मुकाबले लगभग 86,72,251 शेयरों के लिए बोली लगाई, जो 0.6 गुना था।