Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Oct, 2024 12:45 PM
कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) देश का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने जा रही है, जिसका इश्यू साइज 27,870.16 करोड़ रुपए है। यह आईपीओ 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस दौरान निवेशक इसके लिए बोली लगा...
बिजनेस डेस्कः कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) देश का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने जा रही है, जिसका इश्यू साइज 27,870.16 करोड़ रुपए है। यह आईपीओ 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस दौरान निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के तहत कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं करेगी। कुल 14.22 करोड़ शेयर जारी होंगे। ये शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
IPO की डिटेल्स
खुलने की तारीख: 15 अक्टूबर
बंद होने की तारीख: 17 अक्टूबर
अलॉटमेंट: 18 अक्टूबर
लिस्टिंग: 22 अक्टूबर
प्राइज बैंड: 1865 से 1960 रुपए
एक लॉट में: 7 शेयर (निवेश की कुल राशि: 13,720 रुपए)
अधिकतम लॉट बुकिंग: 14 लॉट प्रति रिटेल निवेशक
ग्रे मार्केट की स्थिति
इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में रिस्पॉन्स अच्छा नहीं रहा है। प्राइज बैंड की घोषणा के बाद से इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है। 9 अक्टूबर को इसका GMP 175 रुपए था लेकिन अब यह घटकर 65 रुपए रह गया है, जो दर्शाता है कि यह 3.83 फीसदी प्रीमियम पर 2035 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसे फ्लैट लिस्टिंग माना जाएगा।