इफको ने ट्रायम्फ ऑफशोर मामले में NCLT से याचिका वापस ली

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jun, 2024 06:12 PM

iffco withdraws petition from nclt in triumph offshore case

खाद बनाने वाली कंपनी इफको ने एनसीएलटी में ट्रायम्फ ऑफशोर के खिलाफ दायर अपनी याचिका वापस ले ली है। इफको ने याचिका में ऋण चुकाने के लिए ट्रायम्फ ऑफशोर को ऋणदाताओं को कोई भी शेयर या प्रतिभूति जारी करने से रोकने की मांग की थी।

नई दिल्लीः खाद बनाने वाली कंपनी इफको ने एनसीएलटी में ट्रायम्फ ऑफशोर के खिलाफ दायर अपनी याचिका वापस ले ली है। इफको ने याचिका में ऋण चुकाने के लिए ट्रायम्फ ऑफशोर को ऋणदाताओं को कोई भी शेयर या प्रतिभूति जारी करने से रोकने की मांग की थी। इससे पहले इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संस्था) ने ट्रायम्फ ऑफशोर में अपनी पूरी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने संयुक्त उद्यम भागीदार स्वान एनर्जी लिमिटेड (एसईएल) को 440 करोड़ रुपए में बेच दिया था। 

इफको ने मार्च में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया था और उसकी मंजूरी के बिना ट्रायम्फ ऑफशोर तथा एसईएल को कर्ज चुकाने के लिए ऋणदाताओं को कोई भी शेयर या प्रतिभूति जारी करने से रोकने की मांग की थी। एनसीएलटी की दो सदस्यीय पीठ ने इफको को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!