Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Dec, 2024 10:12 AM
![important news for gold buyers prices cross rs 77 000](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_11_35_274959869gold-ll.jpg)
मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली जबकि चांदी के भाव में गिरावट आई है। आज (17 दिसंबर) सोने का भाव तेजी के साथ 77,110 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.18 फीसदी गिरकर 91,020 रुपए पर कारोबार कर रही है।
बिजनेस डेस्कः मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली जबकि चांदी के भाव में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज (17 दिसंबर) सोने का भाव तेजी के साथ 77,110 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.18 फीसदी गिरकर 91,020 रुपए पर कारोबार कर रही है।
सोना 1,150 रुपए लुढ़का, चांदी में 300 रुपए की गिरावट
आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अंधाधुंध बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,150 रुपए लुढ़ककर 78,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 300 रुपए घटकर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,150 रुपए घटकर 77,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।