HDFC Bank ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jan, 2025 02:18 PM

important news for hdfc bank customers the bank changed

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब बैंक 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक के डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.40% तक और सीनियर सिटीजंस को 7.9% तक ब्याज देगा। एफडी की अवधि के आधार पर बैंक ने...

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब बैंक 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक के डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.40% तक और सीनियर सिटीजंस को 7.9% तक ब्याज देगा। एफडी की अवधि के आधार पर बैंक ने विभिन्न दरें निर्धारित की हैं। 

उदाहरण के लिए 7 से 29 दिन और 30 से 45 दिन की एफडी पर क्रमशः 4.75% और 5.50% ब्याज मिलेगा। 46 से 60 दिनों की एफडी पर 5.75% और 61 से 89 दिनों की एफडी पर 6% ब्याज मिलेगा।

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक ने 7 जनवरी, 2025 से एमसीएलआर दरों में भी बदलाव किया है। अब नई दरें 9.15% से 9.45% तक होंगी। इसके तहत, एक महीने की एमसीएलआर 9.20% पर बनी हुई है जबकि तीन महीने की दर 9.30% है। छह महीने और एक साल की एमसीएलआर दरें 9.45% हो गई हैं।

एक्सिस बैंक की एफडी दरें

एक्सिस बैंक ने 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक के डिपॉजिट पर एक वर्ष से लेकर 1 वर्ष, 24 दिन की अवधि तक 7.30% ब्याज देने की घोषणा की है। सीनियर सिटीजंस को 7.80% ब्याज मिलेगा।

भारतीय स्टेट बैंक की एफडी दरें

भारतीय स्टेट बैंक 3 करोड़ और उससे अधिक डिपॉजिट पर 7% ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.50% तक ब्याज मिल रहा है।

PNB की एफडी दरें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 3 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक की एक साल की जमा राशि पर 7.25% ब्याज और सीनियर सिटीजंस को 7.55% ब्याज देने की घोषणा की है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!