Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Aug, 2024 03:24 PM
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। 4 अगस्त को आप बैंक की यूपीआई सर्विसेज (UPI Services) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस बारे में HDFC बैंक की तरफ से महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया।
बिजनेस डेस्कः भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। 4 अगस्त को आप बैंक की यूपीआई सर्विसेज (UPI Services) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस बारे में HDFC बैंक की तरफ से महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया।
बैंक ने क्या कहा
एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि उसकी यूपीआई सर्विसेज 4 अगस्त को देर रात 12 बजे से 3 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी क्योंकि देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक 'जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस करेगा। बैंक ने ग्राहकों को कहा कि आपके बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हम 4 अगस्त 2024 को देर रात 12:00 बजे से 3:00 बजे यानी 3 घंटे के लिए जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस करेंगे।
इन ऐप्स पर पड़ेगा असर
एचडीएफसी बैंक करंट और सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स (CASA) के लिए फाइनेंशियल और नॉन- फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन उपलब्ध नहीं होंगे। HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप, Gpay, व्हाट्सएप पे और पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक पर फाइनेंशियल और नॉन- फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन सभी एचडीएफसी बैंकहोल्डर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इस दौरान यूपीआई लेनदेन के लिए POS मर्चेंट, UPI लेनदेन के लिए ऑफलाइन ट्रांजैक्शन और यूपीआई लेनदेन के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन उपलब्ध नहीं होगी। आपको बताते चले की बैंक लगातार पिछले कुछ समय से सिस्टम अपग्रेड के प्रक्रिया से गुजर रहा है। कुछ समय पहले ही बैंक ने नेट बैंकिंग की सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद किया था।
एचडीएफसी बढ़ा चुका है क्रेडिट कार्ड पर चार्ज
रेंटल ट्रांजैक्शन पर चार्ज: PayTM, CRED, MobiKwik और Cheq जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप्स के ज़रिए किए गए रेंटल ट्रांजैक्शन्स पर 1% चार्ज लगेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 3000 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन है।
एजुकेशनल पेमेंट चार्ज
थर्ड-पार्टी ऐप्स से किए गए एजुकेशनल पेमेंट्स पर भी 1% चार्ज लगेगा। हालांकि, कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या पीओएस मशीनों के ज़रिए किए गए ट्रांजैक्शन्स पर कोई चार्ज नहीं होगा।