ICICI Credit Card वालों के लिए जरूरी खबर, 2 दिनों में बदलने वाले हैं ये नियम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Nov, 2024 06:00 PM

important news for icici credit card holders rules are going change

अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 15 नवंबर से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। इन नए नियमों में एयरपोर्ट...

बिजनेस डेस्कः अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 15 नवंबर से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। इन नए नियमों में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, यूटिलिटी ट्रांजैक्शन्स और रिवार्ड पॉइंट्स आदि शामिल हैं।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की नई लिमिट

ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सीमा निर्धारित की है। अब आपको एक तिमाही में 75,000 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह सीमा 35,000 रुपए थी।

फ्यूल सरचार्ज वेवर के बदलाव

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI ने फ्यूल सरचार्ज वेवर नियम में भी बदलाव किया है। अब हर महीने 50,000 रुपए तक के ट्रांजैक्शन्स पर फ्यूल सरचार्ज फ्री होगा। जबकि, एक्सक्लूसिव एमराल्ड मास्टरकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपए प्रति माह होगी।

यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट का नया नियम

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स (रूबिक्स, सैफिरो, एमरॉल्ड) पर लगभग 80,000 रुपए तक के मासिक खर्च और इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवार्ड पॉइंट मिलते रहेंगे। अन्य कार्डों के लिए यह लिमिट 40,000 रुपए होगी।

सप्लीमेंट्री कार्ड के लिए नई फीस

सप्लीमेंट्री कार्ड धारकों पर अब 199 रुपए की वार्षिक फीस लागू होगी। इसके अलावा, थर्ड-पार्टी पेमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए यूटिलिटी लेन-देन करने पर 1% का चार्ज भी लगेगा। इसके साथ ही बैंक ने ड्रीमफॉल्क्स कार्ड के जरिए दी जाने वाली स्पा सुविधा भी बंद कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!