Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 12:01 PM
भारत में हर दिन यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन होता है। यूपीआई ने कैश के इस्तेमाल की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है और लेन-देन को बहुत आसान और सुरक्षित बना दिया है। हालांकि, इस महीने के दौरान दो दिन UPI...
बिजनेस डेस्कः भारत में हर दिन यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन होता है। यूपीआई ने कैश के इस्तेमाल की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है और लेन-देन को बहुत आसान और सुरक्षित बना दिया है। हालांकि, इस महीने के दौरान दो दिन UPI सेवा बंद रहेगी, जिसके कारण लोग यूपीआई के माध्यम से लेन-देन नहीं कर सकेंगे। HDFC Bank ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को आवश्यक सूचना प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: एक साल में 79.73% का जबरदस्त रिटर्न, इस Mutual Fund स्कीम ने 10 लाख के बना दिए 18 लाख
इन दो दिन बंद रहेगी HDFC बैंक की UPI सर्विस
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे नवंबर में दो दिन तक बैंक की UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जरूरी सिस्टम मेनटेनेंस की वजह से नवंबर में दो दिन एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी। एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 5 नवंबर और 23 नवंबर को यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही पैसे प्राप्त कर पाएंगे।
कब-कब बंद रहेगी UPI सर्विस
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि 5 नवंबर को 12.00 am से लेकर 02.00 am तक 2 घंटे के लिए और फिर 23 नवंबर को 12.00 am से लेकर 03.00 am तक 3 घंटे के लिए बैंक की यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक ने कहा है कि इस दौरान एचडीएफसी बैंक के करेंट और सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड पर भी किसी तरह के फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजैक्शन्स नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, जो दुकानदार एचडीएफसी बैंक के यूपीआई सर्विस से पेमेंट लेते हैं, वो भी इस दौरान पेमेंट नहीं ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 3496 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद 1 महीने के हाई पर पहुंचा इस कंपनी का शेयर, 1 साल में दिया 121% रिटर्न
नहीं चलेंगे HDFC बैंक खाते से जुड़े UPI अकाउंट
अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट से यूपीआई चलाते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक मोबाइल ऐप, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक जैसे यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। कुल मिला-जुलाकर इस दौरान ऐसा कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा, जो एचडीएफसी बैंक से जुड़ा हुआ है।