140 करोड़ की आबादी वाले देश में केवल 2.2% लोग भरते हैं टैक्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 May, 2024 12:15 PM

in a country with a population of 140 crores only 2 2 people pay tax

इनकम टैक्स भरने के मामले में भारत चीन से काफी पीछे है। देश में 140 करोड़ से अधिक की जनता में केवल 2.2 फीसदी लोग ही इनकम टैक्स भरते हैं। जब कि चीन और USA इस मामले में काफी आगे है। चीन के 10 फीसदी और USA के 50.1 फीसदी लोग इनकम टैक्स भरते हैं। इंडियन...

बिजनेस डेस्कः इनकम टैक्स भरने के मामले में भारत चीन से काफी पीछे है। देश में 140 करोड़ से अधिक की जनता में केवल 2.2 फीसदी लोग ही इनकम टैक्स भरते हैं। जब कि चीन और USA इस मामले में काफी आगे है। चीन के 10 फीसदी और USA के 50.1 फीसदी लोग इनकम टैक्स भरते हैं। इंडियन टेक एवं इन्फ्रा ने एक्स पर यह आंकडे शेयर कर कहा कि उम्मीद है कि भारत के विकास के साथ-साथ इसमें भी बदलाव आएगा।

आपको बतां दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। अगर आप भी वेतनभोगी हैं और आप आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक टैक्स स्लैब में आते हैं तो 31 जुलाई से पहले- पहले अपना आईटीआर जरूर फाइल कर लें। 

दुनिया में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले 5 देश 

बेल्जियम इस सूची में पहले स्थान पर है। बेल्जियम में 79.5% पर्सनल टैक्स लिया जाता है
दूसरे स्थान पर फिनलैंड है। इस देश में कमाई पर 66.75% पर्सनल टैक्स लगाया जाता है
पुर्तगाल सबसे ज्यादा पर्सनल टैक्स लेने वाले देशों में तीसरे स्थान पर है, यहां 64% पर्सनल टैक्स लिया जाता
यूनाइटेड किंगडम में 63.25% का पर्सनल टैक्स लिया जाता है
स्विट्जरलैंड में आय पर पर्सनल टैक्स की अधिकतम सीमा 59.7% है यह पांचवा सबसे ज्यादा पर्सनल टैक्स लेने वाला देश है

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!