बजट में लोगों की कमाई बढ़ाने पर सरकार दे ध्यान, ऑटो सेक्टर को डिमांड बढ़ने की है आस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jun, 2024 02:17 PM

in the budget the government should focus on increasing the income

सरकार जल्द ही वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर सकती है। मोदी 3.0 का ये पहला बजट है। देश में ऑटो सेक्टर में सबसे तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ फ्यूल के लेवल पर कारों से लेकर बाइक तक में पेट्रोल-डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक, सीएनजी और...

नई दिल्लीः सरकार जल्द ही वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर सकती है। मोदी 3.0 का ये पहला बजट है। देश में ऑटो सेक्टर में सबसे तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ फ्यूल के लेवल पर कारों से लेकर बाइक तक में पेट्रोल-डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड के ऑप्शंस आ रहे हैं। वहीं सेफ्टी एक बड़ा बायिंग फैक्टर बनता जा रहा है। ऐसे में ऑटो सेक्टर की बजट से क्या आस है।

ऑटो सेक्टर में एसयूवी की सेल जहां अब भी स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। वहीं कमर्शियल व्हीकल की सेल्स में पॉजिटिव ट्रेंड है लेकिन इस बीच ऑटो सेक्टर को रूरल डिमांड में कमी देखने को मिल रही है। इसलिए वह चाहता है कि सरकार इस पर फोकस करे।

रूरल डिमांड के साथ इनोवेशन पर हो फोकस

चुनाव में एनडीए सरकार को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली हैं। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार का जोर रूरल सेगमेंट में ज्यादा खर्च करने पर हो सकता है। इसके लिए सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा सकती है। ऑटो सेक्टर को इससे फायदा ही होगा, क्योंकि ये रूरल डिमांड को बढ़ाने में मदद करेगा। खासकर के 2-व्हीलर और एमपीवी सेक्टर में।

इसके अलावा देश के ऑटो सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं जैसे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बिहेवियर चेंज आना और अन्य फ्यूल ऑप्शन पर काम करना। ऐसे में डिमांड ग्रोथ को बनाए रखने के लिए सरकार को इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले सेगमेंट्स पर भी ध्यान देना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!