Golden PAN Card धराकों को मिलती हैं ये खास सुविधाएं, क्या आप हैं ईमानदार टैक्सपेयर्स?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2024 11:54 AM

india against honest tax payers unless you get a golden pan card

यदि आपको आपके Tax Contribution के लिए एक गोल्डन PAN कार्ड (Golden PAN card) मिलता है, तो आप इससे विशेष लाभ ले सकते हैं जैसे कि आपके बच्चों के स्कूल-कॉलेज में दाखिले में प्राथमिकता, प्राइवेट अस्पतालों में गंभीर स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति में...

बिजनेस डेस्कः यदि आपको आपके Tax Contribution के लिए एक गोल्डन PAN कार्ड (Golden PAN card) मिलता है, तो आप इससे विशेष लाभ ले सकते हैं जैसे कि आपके बच्चों के स्कूल-कॉलेज में दाखिले में प्राथमिकता, प्राइवेट अस्पतालों में गंभीर स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति में प्राथमिकता, हवाई अड्डों पर विशेष सुविधा और कानूनी मामलों में प्राथमिकता। तो क्या आप जो वर्तमान में टैक्स दे रहे हैं, उससे सहमत हैं?

केंद्रीय बजट 2024 में आम जिंदगी को आसान बनाने की बड़ी उम्मीदें थी लेकिन कई लोग बढ़े हुए टैक्स से हैरान रह गए। ईमानदार करदाताओं के बीच केवल कर वृद्धि ही नहीं, बल्कि उन्हें मिलने वाले लाभों की कमी को लेकर भी काफी नाराजगी है। ऐसा लगता है कि सरकार बजट में तीन महत्वपूर्ण 'आई' समावेशन (Inclusion), प्रोत्साहन (Incentivization) और इरादा (Intent) को भूल गई है।

PunjabKesari

तीन 'आई' की कमी

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए कहा था और कई लोगों ने स्वेच्छा से ऐसा किया। हालांकि आज उनमें से एक भी ऐसा स्वेच्छा से नहीं करेगा। यह बदलाव ब्रिटेन के एक सर्वेक्षण के विपरीत है, जिसमें पाया गया कि दोगुने ब्रिटिश नागरिक टैक्स बढ़ोतरी चाहते हैं, कटौती नहीं। 

वित्त वर्ष 2022-23 में, ITR दाखिल करने वाले 7.4 करोड़ लोगों में से लगभग 70% ने शून्य कर देयता का दावा किया। इसका मतलब है कि केवल लगभग 2.24 करोड़ व्यक्ति या कुल आबादी का 1.69% ही वास्तव में इनकम टैक्स चुकाते हैं। भारत की 2% से कम आबादी डायरेक्ट इनकम टैक्स का भुगतान करती है। किसानों के वेश में राजनेता, व्यवसायी और अभिनेता ऐसे लोगों का एक बड़ा हिस्सा हैं जो कमाते तो हैं लेकिन कर नहीं देते। इसलिए, टैक्सपेयर्स का छोटा हिस्सा हर साल अधिक दबाव में रहता है।

PunjabKesari

गोल्डन PAN कार्ड समाधान

सरकार रातों-रात विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा नहीं बना सकती लेकिन वह इरादा दिखा सकती है ऐसे ही वह ईमानदार करदाताओं को लाभ देकर प्रोत्साहित कर सकती है। 

  • ईमानदार करदाताओं के PAN कार्ड को गोल्डन पैन कार्ड में बदलें, यदि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में एक निश्चित राशि का संचयी कर चुकाया है।
  • गोल्डन PAN कार्ड धारकों को निजी स्कूलों में प्रवेश में प्राथमिकता और जब तक पब्लिक स्कूल विश्व स्तरीय मानकों तक नहीं पहुंच जाते, दो बच्चों की शिक्षा के लिए 100% प्रतिपूर्ति (reimbursement)।
  • किसी भी निजी अस्पताल में गंभीर बीमारी और आपात स्थिति में प्राथमिकता और 100% चिकित्सा छूट, गरीबों के लिए आयुष्मान भारत की तुलना में।
  • हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर प्राथमिकता
  • गोल्डन PAN कार्ड धारकों के लिए एक समर्पित शिकायत पोर्टल।
  • कानूनी मामलों में प्राथमिकता के साथ कानूनी सहायता।
     
Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!