Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Nov, 2024 04:39 PM
दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों में से एक FedEx, भारत में अपने परिचालन का विस्तार कर रही है, जिसे कंपनी के शीर्ष तीन तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में गिना जा रहा है। FedEx के इंटरनेशनल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और एयरलाइन FedEx के सीईओ...
नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों में से एक FedEx, भारत में अपने परिचालन का विस्तार कर रही है, जिसे कंपनी के शीर्ष तीन तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में गिना जा रहा है। FedEx के इंटरनेशनल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और एयरलाइन FedEx के सीईओ रिचर्ड डब्ल्यू स्मिथ ने एक वीडियो इंटरव्यू में यह बात साझा की।
उन्होंने बताया कि अमेरिका स्थित इस फर्म ने FY24 में लगभग 88 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया है और अब भारत में एयर कार्गो हब स्थापित करने की संभावनाओं की तलाश कर रही है ताकि बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके। रिचर्ड स्मिथ के अनुसार, भारत में व्यापार के लिए संभावनाएं बहुत बढ़ी हैं, खासकर ई-कॉमर्स, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में, जो इस क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहे हैं।
FedEx इस हफ्ते भारत को विश्व के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए अपनी चौथी अंतरराष्ट्रीय दैनिक फ्लाइट का भी औपचारिक उद्घाटन कर रही है। यह उड़ान भारत को वैश्विक नेटवर्क से और अधिक मजबूती से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवा मिलेगी।
FedEx का उद्देश्य भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत बनाना है, ताकि भविष्य में इसके उत्पाद और सेवाएं देश के बढ़ते व्यापारिक और लॉजिस्टिक जरूरतों को पूरा कर सकें।