Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jun, 2024 10:44 AM
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-मई अवधि में देश का लौह अयस्क उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 5.2 करोड़ टन रहा। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश का लौह अयस्क उत्पादन पांच करोड़ टन हुआ था। खान मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि...
नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-मई अवधि में देश का लौह अयस्क उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 5.2 करोड़ टन रहा। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश का लौह अयस्क उत्पादन पांच करोड़ टन हुआ था। खान मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-मई अवधि में चूना पत्थर का उत्पादन एक साल पहले की अवधि के 7.7 करोड़ टन से बढ़कर 7.9 करोड़ टन हो गया। बयान में कहा गया है, ‘‘मैंगनीज अयस्क का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.7 प्रतिशत बढ़कर वित्तवर्ष 2024-25 (अप्रैल-मई) में सात लाख टन हो गया है।''
मूल्य के हिसाब से कुल खनिज उत्पादन में लौह अयस्क और चूना पत्थर का योगदान लगभग 80 प्रतिशत है। वर्ष 2023-24 में लौह अयस्क का उत्पादन 27.5 करोड़ टन और चूना पत्थर का उत्पादन 45 करोड़ टन रहा।
अलौह धातु क्षेत्र में प्राथमिक एल्युमीनियम उत्पादन अप्रैल-मई अवधि में 1.2 प्रतिशत बढ़कर 6.98 लाख टन हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 6.90 लाख टन था। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक, तीसरा सबसे बड़ा चूना उत्पादक और चौथा सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है।