Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Mar, 2025 10:52 AM

भारत की पारंपरिक और अनोखी गोली सोडा बोतल अब दुनिया भर में धूम मचा रही है। 'गोली पॉप सोडा' के नाम से यह ड्रिंक अमेरिका, यूके, यूरोप और खाड़ी देशों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। खासतौर पर लुलु हाइपरमार्केट जैसे बड़े स्टोर्स में इसकी जबरदस्त मांग...
बिजनेस डेस्कः भारत की पारंपरिक और अनोखी गोली सोडा बोतल अब दुनिया भर में धूम मचा रही है। 'गोली पॉप सोडा' के नाम से यह ड्रिंक अमेरिका, यूके, यूरोप और खाड़ी देशों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। खासतौर पर लुलु हाइपरमार्केट जैसे बड़े स्टोर्स में इसकी जबरदस्त मांग देखी जा रही है। अनोखी पैकेजिंग, पारंपरिक स्वाद और कांच की गोली वाली खासियत इसे Pepsi और Coca-Cola जैसी दिग्गज कंपनियों से अलग बना रही है। हाल ही में लंदन के IFE 2025 इवेंट में इस भारतीय ड्रिंक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे साफ है कि भारत की यह देसी कोल्ड ड्रिंक अब ग्लोबल ब्रांड बनने की राह पर है।
फेयर एक्सपोर्ट्स इंडिया के साथ मिलकर काम करने से गोली पॉप सोडा को खाड़ी देशों के बड़े स्टोर लुलु हाइपरमार्केट में आसानी से पहुंचाया जा रहा है। लुलु के स्टोर्स में इसकी हजारों बोतलें रखी गई हैं और लोगों को यह बहुत पसंद आ रही है। इस सोडा की खासियत यह है कि इसमें एक कांच की गोली होती है। जब आप बोतल खोलते हैं तो वो गोली अंदर गिरती है और सोडा पीने के लिए तैयार हो जाता है। ये सोडा अपने अनोखे स्वाद और खोलने के तरीके की वजह से लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह बोतल खासतौर पर गांवों और छोटे कस्बों में बहुत प्रसिद्ध रही है। 90 के दशक से पहले यह स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले नींबू सोडा और अन्य स्वाद वाले सोडा के लिए खूब इस्तेमाल होती थी। आज भी कुछ जगहों पर इसे देशी कोल्ड ड्रिंक के रूप में बेचा जाता है।
स्वाद पुराना, अंदाज नया
एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) ने बताया कि यूके में गोली पॉप सोडा बेहद लोकप्रिय हो गया है। वहां के लोगों को यह पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें भारत के पारंपरिक स्वाद को आधुनिक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि उसकी एक अनोखी ड्रिंक वैश्विक स्तर पर सराही जा रही है।
लॉन्च के बाद मिली शानदार प्रतिक्रिया
पिछले महीने लॉन्च किए गए इस प्रोडक्ट की सफलता का जश्न मनाने के लिए ABNN ने 4 फरवरी 2025 को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया, जिसे APEDA का समर्थन प्राप्त था। इस कार्यक्रम में गोली पॉप सोडा को आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारत वैश्विक स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स निर्यात करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अनोखी पैकिंग और आकर्षक प्रस्तुति
गोली पॉप सोडा की पैकेजिंग इसे और भी खास बनाती है। इसमें एक विशेष पॉप ओपनर दिया गया है, जिसे खोलते ही पारंपरिक गोली सोडा जैसी आवाज आती है। यह नया अंदाज लोगों के लिए एक रोचक अनुभव बन गया है और प्रोडक्ट को तेजी से लोकप्रिय बना रहा है।
APEDA ने इस प्रोडक्ट को इंटरनेशनल फूड एंड ड्रिंक इवेंट (IFE) लंदन 2025 में भी प्रदर्शित किया, जो 17 से 19 मार्च 2025 तक चला। इस इवेंट ने भारतीय व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ने और अपने उत्पादों को वैश्विक बाजारों में पेश करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।