Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Oct, 2024 06:01 PM
गुड्स एंड सर्विसेज कलेक्शन टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। सितंबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए रहा जो बीते साल समान अवधि में 1.63 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा है। अगस्त 2024 में 1.74 लाख करोड़ जीएसटी...
बिजनेस डेस्कः सरकार को जीएसटी से लगातार कमाई हो रही है। इस कमाई में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सितंबर में भारत को जीएसटी से पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा कमाई हुई है। वैसे अगस्त महीने के मुकाबले यह आंकड़ा कम देखने को मिला है। अगर बात ओवरऑल देखें तो साल के 9 महीनों में सरकार को जीएसटी से 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर जीएसटी कलेक्शन के किस तरह के आंकड़ें पेश किए हैं।
यह भी पढ़ेंः सेंसेक्स जल्द 1,00,000 के आंकड़े को छू सकता है....जानें किस दिग्गज ने की यह भविष्यवाणी
सरकार ने सितंबर के महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ें पेश किए हैं। सितंबर के महीने में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6.5 फीसदी के इजाफे के साथ जीएसटी कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला है। पिछले साल इसी महीने में सरकार ने 1.63 लाख करोड़ रुपए जीएसटी के तौर पर जुटाए थे। सरकार के अनुसार, रिफंड के बाद सितंबर में सरकार का नेट जीएसटी कलेक्शन साल-दर-साल लगभग 4 फीसदी बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपए हो गया।
यह भी पढ़ेंः शेयर बाजार में गिरावट, Mukesh Ambani की Reliance Industries को दो दिन में तगड़ा नुकसान
अगस्त में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि से 10 फीसदी बढ़कर 1,74,962 करोड़ रुपए हो गया था। अगस्त 2023 में एकत्रित ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,59,069 करोड़ रुपए था। जुलाई महीने में कुल कलेक्शन 182,075 करोड़ रुपए रहा। 2024 में अब तक, कुल जीएसटी कलेक्शन 10.1 फीसदी अधिक 9.13 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि 2023 की इसी अवधि में 8.29 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे।