Breaking




फरवरी में भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में 4% की वृद्धि

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Mar, 2025 01:37 PM

india s white collar job market grew 4 in february

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में भर्ती की बढ़ती मांग के चलते भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में फरवरी में 4% सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है।

बिजनेस डेस्कः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में भर्ती की बढ़ती मांग के चलते भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में फरवरी में 4% सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है।

AI और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जबरदस्त उछाल

AI-ML सेक्टर में 21% की बढ़ोतरी हुई, जबकि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री ने 20% की सालाना वृद्धि दर्ज की। पिछले साल फरवरी में इस सेक्टर में 3% की गिरावट देखी गई थी। रियल एस्टेट सेक्टर में भी 9% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे पता चलता है कि 2024 में प्रभावित सेक्टर अब रिकवरी कर रहे हैं।

कोर सेक्टरों का मिला-जुला प्रदर्शन

  • FMCG: 8% वृद्धि
  • फार्मा: 5% बढ़ोतरी
  • ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCCs): 2% वृद्धि
  • बैंकिंग सेक्टर: 6% की गिरावट
  • आईटी सेक्टर: कुल मिलाकर स्थिर रहा, लेकिन जयपुर (+19%) और कोयंबटूर (+10%) जैसे उभरते शहरों में सुधार दिखा।

खुदरा क्षेत्र में गिरावट, लेकिन कुछ सब-सेक्टर्स चमके

हालांकि खुदरा (रिटेल) सेक्टर में 4% की गिरावट देखी गई लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (+25%), गारमेंट्स और एक्सेसरीज़ (+15%), और ब्यूटी व वेलनेस (+13%) जैसे सब-सेक्टर्स में मजबूती आई, खासकर फ्रेशर्स की भर्ती में।

तकनीकी क्षेत्रों में विशेषज्ञों की मांग में जबरदस्त उछाल

  • डेटा साइंटिस्ट्स: +76%
  • मशीन लर्निंग इंजीनियर्स: +70%
  • सर्च इंजीनियर्स: +52%
  • सिक्योरिटी कंसल्टेंट्स: +44%

फ्रेश ग्रेजुएट्स और सीनियर प्रोफेशनल्स की भर्ती में वृद्धि

फ्रेश ग्रेजुएट्स की भर्ती स्थिर रही, लेकिन हॉस्पिटैलिटी (+23%) और टेलीकॉम (+11%) सेक्टर में अवसर बढ़े। 16 साल से अधिक अनुभव वाले सीनियर प्रोफेशनल्स की भर्ती 15% बढ़ी। वहीं, ₹20 लाख से अधिक वार्षिक वेतन वाली नौकरियों में 21% की वृद्धि देखी गई।

नौकरी.कॉम के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा, "इस साल जनवरी और फरवरी में जॉब मार्केट सकारात्मक रहा है, जो 2024 की भर्ती में आई सुस्ती के बाद एक अच्छा संकेत है।"

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!