Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Jan, 2025 12:01 PM
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने मंगलवार को तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ की वार्षिक बैठक में यह बात कही। गोयल ने बताया...
बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने मंगलवार को तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ की वार्षिक बैठक में यह बात कही। गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 10 वर्षों में 11वें सबसे बड़े जीडीपी वाले देश से पांचवें स्थान पर छलांग लगाई है।
उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के 2014 के अनुमान का जिक्र करते हुए कहा कि जहां उन्होंने भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में 30 साल का समय बताया था, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 13 वर्षों में हासिल करने का संकल्प लिया और यह लक्ष्य 2027 तक पूरा होगा।
गोयल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को 19 देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है, जिनमें 8 मुस्लिम बहुल, 10 ईसाई बहुल और 1 बौद्ध बहुल देश शामिल हैं। यह सम्मान वैश्विक स्तर पर उनकी लोकप्रियता और समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तुष्टिकरण की राजनीति से परे हैं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति में विश्वास करते हैं। उनके नेतृत्व ने भारत को तेजी से प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया है।