mahakumb

Indian Currency के आगे फिर झुका डॉलर, चीन और जापान की मुद्राओं से आगे निकला रुपया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Feb, 2025 11:49 AM

indian rupee strengthened against dollar indian currency rate today

भारतीय रुपया लगातार तीसरे दिन डॉलर के मुकाबले मजबूती बनाए हुए है। एशिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपया हाल के दिनों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार से शुरू हुई यह तेजी गुरुवार को भी जारी रही। बुधवार को कारोबार के दौरान रुपए में मजबूती...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रुपया लगातार तीसरे दिन डॉलर के मुकाबले मजबूती बनाए हुए है। एशिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपया हाल के दिनों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार से शुरू हुई यह तेजी गुरुवार को भी जारी रही। बुधवार को कारोबार के दौरान रुपए में मजबूती देखने को मिली, हालांकि बाजार बंद होते समय इसमें हल्की गिरावट आई। विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हस्तक्षेप, देश में महंगाई दर में गिरावट और अमेरिका में उम्मीद से अधिक महंगाई बढ़ने के कारण रुपए को मजबूती मिल रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में ये तेजी जारी रह सकती है। 

खास बात यह है कि एशिया की अन्य मुद्राएं, चाहे वह चीनी युआन हो या जापानी येन, अभी तक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए जैसी मजबूती नहीं दिखा पाई हैं। मंगलवार को रुपया लगभग 1% मजबूत हुआ था, जो दो वर्षों में इसकी सबसे बड़ी बढ़त थी। बुधवार को भी रुपए ने डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की मजबूती दर्ज की, जबकि गुरुवार को इसमें 14 पैसे का और इजाफा हुआ। आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले किस स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी जारी

अमेरिकी डॉलर में नरमी और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़कर 86.81 पर पहुंच गया। फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स ने कहा कि स्थानीय यूनिट, जो विदेशी फंड की अंतहीन निकासी के कारण दबाव में थी, को बुधवार को सरकार द्वारा जारी उम्मीद से बेहतर महंगाई आंकड़ों के कारण घरेलू इक्विटी बाजारों में कुछ सुधार के कारण समर्थन मिला।

इंटरबैंक फॉरेन करेंसी में, रुपया 86.82 पर मजबूत खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले पिछले बंद से 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.81 पर पहुंच गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 16 पैसे की गिरावट देखने को मिली और 86.95 पर बंद हुआ। मंगलवार को पिछले सत्र में, रुपया 66 पैसे मजबूत हुआ था, जो 3 मार्च, 2023 के बाद से अधिकतम एक दिन की बढ़त दर्ज करते हुए ग्रीनबैक के मुकाबले 86.79 पर बंद हुआ था।

डॉलर की ताकत हो रही है कम

इस बीच, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट जारी है। डॉलर इंडेक्स 0.22% की गिरावट के साथ 107.59 पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में इसमें 1.20% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इस साल अब तक यह 0.77% कमजोर हुआ है। हालांकि, पिछले एक वर्ष में डॉलर इंडेक्स में 3.21% की बढ़त देखी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि करेंसी मार्केट फिलहाल अस्थिर बना हुआ है और आने वाले दिनों में डॉलर और रुपए के बीच उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसका मुख्य कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिका की व्यापार नीतियां हैं, जो कई बाजारों पर असर डाल रही हैं।

डॉलर में क्यों देखी जा रही है गिरावट

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी आंकड़ों में उम्मीद से अधिक महंगाई दर्शाए जाने के बाद डॉलर कमजोर हुआ, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा तत्काल मौद्रिक नरमी की उम्मीदें धूमिल हो गईं। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1 प्रतिशत गिरकर 74.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 4,969.30 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!