भारतीय Startups ने इस हफ्ते 16 डील्स में 265 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Aug, 2024 05:06 PM

indian startups raised over 265 million in funding across 16 deals this week

इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप्स ने 16 डील्स के माध्यम से 265 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग प्राप्त की है, जिससे स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग की गति बरकरार है। इस हफ्ते की सबसे बड़ी फंडिंग ओम्निचैनल ज्वेलरी स्टार्टअप ब्लूस्टोन को मिली, जिसने अपने...

बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप्स ने 16 डील्स के माध्यम से 265 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग प्राप्त की है, जिससे स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग की गति बरकरार है। इस हफ्ते की सबसे बड़ी फंडिंग ओम्निचैनल ज्वेलरी स्टार्टअप ब्लूस्टोन को मिली, जिसने अपने प्री-आईपीओ राउंड में 107.2 मिलियन डॉलर जुटाए। फिनटेक क्षेत्र में Aye Finance ने गोल्डमैन सॉक्स (भारत) से 25 मिलियन डॉलर का ऋण प्राप्त किया, जबकि लेंडिंग स्टार्टअप ऐक्सियो ने अमेजॉन संभव वेंचर फंड से 20 मिलियन डॉलर जुटाए।

ई-कॉमर्स सेक्टर में फंडिंग 

इस सप्ताह ई-कॉमर्स सेक्टर में सबसे ज्यादा फंडिंग हुई, जिसमें चार डील्स के माध्यम से 148.7 मिलियन डॉलर जुटाए गए। घरेलू जल शुद्धिकरण ब्रांड लिवप्योर ने M&G इन्वेस्टमेंट्स से 208 करोड़ रुपए और Ncubate कैपिटल पार्टनर्स से लगभग 25 करोड़ रुपए की फंडिंग हासिल की।

अन्य उल्लेखनीय फंडिंग में D2C आइसक्रीम ब्रांड हंग्यो ने 25 मिलियन डॉलर, MSMEs पर केंद्रित फिनटेक स्टार्टअप फ्लेक्सीलोन्स ने 9 मिलियन डॉलर और D2C लगेज ब्रांड अपरकेस ने 9 मिलियन डॉलर जुटाए। शुरुआती चरण के 13 स्टार्टअप्स ने 53.46 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की, जिसमें इवन और ज़ॉफ जैसे स्टार्टअप्स शामिल हैं।

पिछले हफ्ते की तुलना

पिछले हफ्ते, भारतीय स्टार्टअप्स ने 20 डील्स में 395 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई थी, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी। इसके अलावा, पिछले महीने भारतीय स्टार्टअप्स ने 1.03 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी, जब सरकार ने यूनियन बजट 2024-25 में विदेशी निवेशकों पर लगाए गए एंजल टैक्स को समाप्त कर दिया था।

टाइटन कैपिटल विनर्स फंड

बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर आधारित स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते सात-सात डील्स में फंडिंग हासिल की। इसके अलावा, कुणाल बहल और रोहित बंसल द्वारा समर्थित टाइटन कैपिटल विनर्स फंड ने अपने लक्षित 200 करोड़ रुपए के कोष को सफलतापूर्वक जुटाया, जो विशेष रूप से सीड पोर्टफोलियो की ब्रेकआउट कंपनियों के फॉलो-ऑन राउंड में निवेश करेगा।

अब तक, सरकार ने 1,40,803 संस्थाओं को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी है और 2016 से स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए 55 से अधिक नियामक सुधार किए हैं ताकि व्यवसाय करने में आसानी हो, पूंजी जुटाना सरल हो और अनुपालन बोझ कम किया जा सके।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!