Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Nov, 2024 01:34 PM
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस IndiGo ने अपनी नई गेटअवे सेल (Getaway Sale) शुरू की है, जिसमें यात्रियों को घरेलू उड़ानों के लिए टिकट केवल 1111 रुपए में बुक करने का अवसर दिया जा रहा है। यह ऑफर उस दिन पेश किया गया जब Air India और Vistara का विलय पूरा हुआ...
बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस IndiGo ने अपनी नई गेटअवे सेल (Getaway Sale) शुरू की है, जिसमें यात्रियों को घरेलू उड़ानों के लिए टिकट केवल 1111 रुपए में बुक करने का अवसर दिया जा रहा है। यह ऑफर उस दिन पेश किया गया जब Air India और Vistara का विलय पूरा हुआ और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ गई है। इतना ही नहीं इस पेशकश के साथ ही इंडिगो ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के सस्ती फ्लाइट टिकट के ऑफर को भी चुनौती देने की कोशिश की है।
एयर इंडिया से सीधी प्रतिस्पर्धा
इंडिगो का यह कदम खास तौर पर एयर इंडिया को चुनौती देने के लिए उठाया गया है, जो टाटा ग्रुप के स्वामित्व में आने के बाद अपने विस्तारीकरण की प्रक्रिया में है। हाल ही में एयर इंडिया ने अपनी अन्य एयरलाइंस, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया, का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय भी पूरा किया है।
सिर्फ 111 रुपए में बुक होगा टिकट
इंडिगो की इस सेल के तहत ग्राहक डोमेस्टिक रूट्स पर सिर्फ 111 रुपए में स्टैंडर्ड सीट्स बुक करा सकते हैं। हालांकि डोमेस्टिक में वन-वे फ्लाइट्स का टिकट प्राइस 1,111 रुपए से शुरू होगा। जबकि इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट का वन-वे किराया 4,511 रुपए से शुरू होगा। वहीं सिलेक्टेड एड-ऑन सर्विसेस पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
'गेटअवे सेल' के विशेष प्रस्ताव
- बुकिंग की अवधि: 11 से 13 नवंबर 2024
- यात्रा की अवधि: 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2025
- डोमेस्टिक टिकट्स: सिर्फ 111 रुपए में स्टैंडर्ड सीट्स
- वन-वे फ्लाइट्स का किराया: 1,111 रुपए से शुरू
- इंटरनेशनल वन-वे किराया: 4,511 रुपए से शुरू
- एड-ऑन सर्विसेस: 15 प्रतिशत तक की छूट
नए साल की यात्रा का सुनहरा मौका
इस ऑफर की मदद से लोग नए साल पर यात्रा कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं बिना महंगे टिकट के। ग्राहक इस प्रस्ताव का लाभ इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर उठा सकते हैं। यह ऑफर केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स पर मान्य होगा; कोडशेयर या कनेक्टिंग उड़ानों पर यह लागू नहीं होगा।
Air India Express का फ्लैश सेल
इसी कड़ी में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी फ्लैश सेल का ऐलान किया है, जिसमें एक्सप्रेस लाइट का किराया 1,444 रुपए से और एक्सप्रेस वैल्यू फेयर का किराया 1,599 रुपए से शुरू होता है। इस ऑफर में भी बुकिंग अवधि 13 नवंबर 2024 तक है और यात्रा के लिए टिकट 19 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक बुक किए जा सकते हैं।