Edited By Supreet Kaur,Updated: 05 Jun, 2018 04:44 PM
इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंशियल के विलय की राह आसान हो गई है। आज विलय के लिए इंडसइंड बैंक को एनएसई, बीएसई से मंजूरी मिल गई है। इससे पहले बैंक को आरबीआई ने मर्जर के लिए मंजूरी दे दी थी।
नई दिल्लीः इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंशियल के विलय की राह आसान हो गई है। आज विलय के लिए इंडसइंड बैंक को एनएसई, बीएसई से मंजूरी मिल गई है। इससे पहले बैंक को आरबीआई ने मर्जर के लिए मंजूरी दे दी थी।
बता दें कि भारत फाइनेंशियल में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 1.66 फीसदी है। कंपनी में म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी 7.21 फीसदी है जबकि विदेशी निवेशकों की 68.33 फीसदी हिस्सेदारी है।