Indusind Bank में अक्टूबर तक नए CEO की नियुक्ति हो सकती है: रिपोर्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Mar, 2025 05:54 PM

indusind bank may appoint new ceo by october report

इंडसइंड बैंक के मौजूदा CEO सुमंत काठपलिया का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और अगले छह महीनों में उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति हो सकती है। बैंक बोर्ड को अक्टूबर तक नए CEO का चयन करना होगा, जिसके लिए संभावित नाम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भेजे...

नई दिल्लीः इंडसइंड बैंक के मौजूदा CEO सुमंत काठपलिया का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और अगले छह महीनों में उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति हो सकती है। बैंक बोर्ड को अक्टूबर तक नए CEO का चयन करना होगा, जिसके लिए संभावित नाम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भेजे जाएंगे। अभी यह साफ नहीं है कि चयन केवल बाहरी उम्मीदवारों तक सीमित रहेगा या आंतरिक उम्मीदवारों पर भी विचार किया जाएगा।

डेरिवेटिव विसंगतियों की स्वतंत्र जांच

इंडसइंड बैंक ने अपनी डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में पाई गई विसंगतियों की जांच के लिए एक स्वतंत्र पेशेवर फर्म नियुक्त की है। यह जांच डेरिवेटिव अनुबंधों के लेखा उपचार की सटीकता और उनके वित्तीय प्रभाव का आकलन करेगी। पिछले सप्ताह बैंक ने खुलासा किया था कि इन विसंगतियों का प्रभाव दिसंबर 2024 तक बैंक के शुद्ध मूल्य के 2.35% तक हो सकता है।

RBI की नजर और वित्तीय स्थिरता का आश्वासन

सूत्रों के मुताबिक, RBI इस मामले में पूरी जिम्मेदारी का आकलन करने के बाद ही आगे कोई कदम उठाएगा। यदि किसी गंभीर लेखा गड़बड़ी का पता चलता है, तो नियामक आवश्यक कार्रवाई कर सकता है। वहीं, बैंक की वित्तीय स्थिरता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच RBI ने जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!