Infosys के CEO सलिल पारेख जुर्माना भरने को तैयार, SEBI ने लिया था एक्शन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jun, 2024 03:09 PM

info ceo salil parekh ready to pay fine sebi had taken action

दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने बाजार नियामक सेबी को 25 लाख रुपए का भुगतान कर भेदिया कारोबार नियमों के कथित उल्लंघन के मामले का निपटान कर लिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं...

नई दिल्लीः दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने बाजार नियामक सेबी को 25 लाख रुपए का भुगतान कर भेदिया कारोबार नियमों के कथित उल्लंघन के मामले का निपटान कर लिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा पारित आदेश के अनुसार, वह (पारेख) कथित तौर पर भेदिया कारोबार को रोकने के लिए अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आंतरिक नियंत्रण की ‘पर्याप्त और प्रभावी प्रणाली' स्थापित नहीं कर सके। यह मामला इन्फोसिस के शेयरों में भेदिया कारोबार के कथित मामले में 29 जून, 2020 से 27 सितंबर, 2021 के बीच सेबी की जांच से सामने आया। 

जांच में पाया गया कि कुछ ‘अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचना' (यूपीएसआई) जानकारी को इन्फोसिस ने ऐसा नहीं माना था। नवीनतम निर्णय तब आया जब पारेख ने सेबी को एक समझौता आदेश के माध्यम से ‘तथ्यों के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना' कथित उल्लंघनों का निपटान करने का प्रस्ताव दिया। 

सेबी ने बुधवार को जारी आदेश में कहा, “सेबी द्वारा निपटान शर्तों की स्वीकृति और निपटान राशि की प्राप्ति के मद्देनजर, आवेदक (पारेख) के खिलाफ तीन अगस्त, 2023 को कारण बताओ नोटिस के तहत शुरू की गई निर्दिष्ट कार्यवाही का निपटारा किया जाता है।” यह मामला जुलाई, 2020 में इन्फोसिस और अमेरिका स्थित संपत्ति प्रबंधन कंपनी वैनगार्ड के बीच साझेदारी की घोषणा से संबंधित है।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!