Breaking




Infosys को चुकाने होंगे 17.5 मिलियन डॉलर, जानिए क्या है पूरा मामला?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Mar, 2025 05:31 PM

info will have to pay 17 5 million dollars know matter

आईटी सेवा प्रदाता इंफोसिस ने अपनी बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) यूनिट के खिलाफ 2023 में हुए साइबर सिक्योरिटी हमले से जुड़े क्लास-एक्शन मुकदमे के निपटारे के लिए 17.5 मिलियन डॉलर के भुगतान पर सहमति जताई है।

बिजनेस डेस्कः आईटी सेवा प्रदाता इंफोसिस ने अपनी बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) यूनिट के खिलाफ 2023 में हुए साइबर सिक्योरिटी हमले से जुड़े क्लास-एक्शन मुकदमे के निपटारे के लिए 17.5 मिलियन डॉलर के भुगतान पर सहमति जताई है।

डेटा चोरी और प्रभाव

  • अक्टूबर-नवंबर 2023 के बीच इंफोसिस मैककैमिश सिस्टम्स से डेटा चोरी हुआ, जिससे इसके कुछ सिस्टम और एप्लिकेशन ठप हो गए।
  • इंफोसिस ने 2009 में मैककैमिश का अधिग्रहण किया था, जो अमेरिका में लाइफ इंश्योरेंस और रिटायरमेंट सॉल्यूशंस की सेवाएं देती है।
  • इस डेटा लीक से बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) के लगभग 57,000 ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी प्रभावित हुई, जिसमें नाम, पता, सोशल सिक्योरिटी नंबर और खातों से जुड़े विवरण शामिल थे।

सेटलमेंट और कानूनी प्रक्रिया

  • इंफोसिस ने कहा कि यह सेटलमेंट बिना किसी दोष को स्वीकार किए मुकदमे को समाप्त कर देगा।
  • अंतिम समझौता प्लेंटिफ्स (मुकदमा करने वालों) की पुष्टि, ड्यू डिलिजेंस और कोर्ट की मंजूरी के अधीन है।
  • कंपनी ने बताया कि इस साइबर हमले से निपटने के लिए उसे 31 मार्च 2024 तक सुधार, जांच और कानूनी सेवाओं पर लगभग 38 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़े।

यह मामला भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुआ है, जिससे कंपनी की प्रतिष्ठा और वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!