नवंबर में Equity Mutual Funds में निवेश घटा, SIPs में हुआ जमकर Invest

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2024 02:57 PM

investment in equity mutual funds decreased in november

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड्स खासकर इ​क्विटी स्कीम्स में इनफ्लो बना हुआ है। इस साल नवंबर में इ​क्विटी फंड्स (Equity Mutual Funds) में निवेश 35,943 करोड़ रुपए रहा। अक्टूबर के मुकाबले करीब 14 फीसदी कम इनफ्लो रहा। हालांकि,...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड्स खासकर इ​क्विटी स्कीम्स में इनफ्लो बना हुआ है। इस साल नवंबर में इ​क्विटी फंड्स (Equity Mutual Funds) में निवेश 35,943 करोड़ रुपए रहा। अक्टूबर के मुकाबले करीब 14 फीसदी कम इनफ्लो रहा। हालांकि, इ​​क्विटी म्युचुअल फंड्स में लगातार 45वें महीने इनफ्लो दर्ज किया गया। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) इनफ्लो की बात करें तो नवंबर में लगातार दूसरे महीने 25,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनफ्लो बना हुआ है। इससे साफ संकेत हैं कि जियोपॉलिटिकल टेंशन, यूएस चुनाव के नतीजों समेत कई अन्य वजहों से भारी उतार-चढ़ाव के बीच रिटेल निवेशक म्युचुअल फंड्स पर बुलिश हैं।

AMFI की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, नवंबर में डेट फंड्स में 12,916 करोड़ रुपए और हायब्रिड फंड्स में 4,124 करोड़ रुपए का इन्फ्लो देखने को मिला। अक्टूबर में इक्विटी फंड्स में 41,887 करोड़, डेट फंड्स में 1.57 लाख करोड़ और हायब्रिड फंड्स में 16,863 करोड़ रुपए का इन्फ्लो हुआ था।

कुल मिलाकर, नवंबर में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का इनफ्लो 60,295 करोड़ रुपए रहा। अक्टूबर में यह 2.4 लाख करोड़ रुपए था। इस गिरावअ के बावजूद इंडस्ट्री का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 68.08 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि अक्टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपए था।

SIP के ताबड़तोड़ निवेश

आंकड़ों के मुताबिक, SIP के जरिए निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं। नवंबर में SIP इनफ्लो 25,320 करोड़ रुपए रहा। अक्टूबर में यह आंकड़ा 25,323 करोड़ रुपए ​था। जबकि, सितंबर में SIP इनफ्लो 24,509 करोड़ और अगस्त 23,547 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।

AMFI के मुताबिक, नवंबर में कुल 18 NFO (न्यू फंड ऑफर) लॉन्च किए गए. म्युचुअल फंड्स हाउसेस ने इन नई स्कीम्स के जरिए कुल 4052 करोड़ रुपए जुटाए। पिछले महीने इक्विटी कैटिगरी में चार, हायब्रिड में दो, डेट फंड्स कैटिगरी में एक और 10 इंडेक्स फंड्स और एक ETF कैटिगरी में एनएफओ लॉन्च किया गया।

निवेशकों का ‘वेट एंड वॉच’ नजरिया

एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड चीफ बिजनेस ऑ​फिसर, अ​खिल चतुर्वेदी का कहना है, अमेरिकी चुनाव रिजल्ट, जियोपॉलिटिकल उठापटक समेत कई मैक्रोइकोनॉमिक वजहों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके चलते निवेशकों ने ‘वेट एंड वॉच’ का नजरिया रखा। इसका असर नवंबर में एकमुश्त निवेश में गिरावट के रूप में दिखाई दिया। जबकि एसआईपी इनफ्लो सपाट रहा।

उनका कहना है, लो रिस्क कैटेगरी जैसेकि लार्ज कैप और हाइब्रिड फंड से हाई रिस्क कैटेगरी (यानी स्मॉल कैप फंड) की ओर भी निवेशकों का बढ़ता रुझान देखने को मिला। पिछले महीने NFO ए​क्टिविटी में कम रही।

Sectoral Funds, Flexi Cap Funds में सबसे ज्यादा निवेश

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 35,943.49 करोड़ रुपए का​ निवेश आया। सबसे ज्यादा इनफ्लो सेक्टोरल फंड्स में 7,658 करोड़ रुपए और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,084 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा, मिडकैप फंड्स में 4,883 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 4,679 करोड़, स्मॉलकैप फंड्स में 4,112 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 3,626 करोड़, लार्जकैप फंड्स में 2,548 करोड़ और इ​क्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) में 618 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!