Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jul, 2024 04:49 PM
जून का महीना शुरुआती झटके के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहा है और इसका असर म्यूचुअल फंड्स के इंफ्लो पर भी पड़ा है। जून 2024 में पहली बार सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड निवेश 21,000 करोड़ रुपए के पार जा पहुंचा है।...
बिजनेस डेस्कः जून का महीना शुरुआती झटके के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहा है और इसका असर म्यूचुअल फंड्स के इंफ्लो पर भी पड़ा है। जून 2024 में पहली बार सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड निवेश 21,000 करोड़ रुपए के पार जा पहुंचा है। जून में म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए कुल 21,262 करोड़ रुपए का निवेश आया है जो कि ऑलटाइम हाई है। मई 2024 में 20,904 करोड़ रुपए का निवेश SIP के जरिए आया था। जून में इक्विटी म्यूचुअड फंड में 40,608 करोड़ रुपए का इवेस्टमेंट आया है जो कि मई के 34,697 करोड़ रुपए के इंफ्लो से 17 फीसदी ज्यादा है।
55 लाख से ज्यादा खुले SIP अकाउंट्स
म्यूचुअल फंड चलने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की संस्था एम्फी (AMFI) ने जून 2024 में म्यूचुअल फंड में आए निवेश को लेकर डेटा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक जून में 55,12,962 नए एसआईपी अकाउंट खोले गए हैं जबकि कुल एसआईपी अकाउंट्स की संख्या 8,98,66,962 हो गई है। एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2023 में 17,610 करोड़ रुपए का निवेश एसआईपी के जरिए आया था। केवल छह महीने में ही एसआईपी के जरिए किए जाने वाले निवेश में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है।
सेक्टरोल फंड में सबसे ज्यादा निवेश
एम्फी के डेटा के मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड के लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स कैटगरी में 970 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट आया है जो मई में 663 करोड़ रुपए रहा था। मिडैकप फंड्स में 2527 करोड़ रुपए का निवेश आया है जो मई में 2605 करोड़ रुपए रहा था जबकि स्मॉल कैप फंड्स में 2263 करोड़ रुपए का निवेश आया है जो मई में 2724 करोड़ रुपए रहा था। डेटा के मुताबिक सेक्टरोल थीमैटिक फंड्स (Thematic Funds) में सबसे ज्यादा 22,351.69 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट आया है जिसकी वजह है एनएफओ (NFO) है। जून महीने में 9 एनएफओ ने बाजार से 12,974 करोड़ रुपए जुटाये हैं।
60 लाख करोड़ के पार AUM
जून महीने तक म्यूचुअल फंड्स चलाने वाली सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4 फीसदी के उछाल के साथ 60.89 लाख करोड़ रुपए रहा है जो कि मई महीने में 58.64 लाख करोड़ रुपए रहा था।