Share Market High: 85,000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, सितंबर में निवेशकों ने कमाए 11.60 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Sep, 2024 05:35 PM

investors earned 11 60 lakh crores in september

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 384.30 अंकों की तेजी के साथ 84,928.61 रिकॉर्ड अंकों पर और एनएसई का निफ्टी भी 148.10 अंकों की बढ़त के साथ 25,939.05 रिकॉर्ड अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 384.30 अंकों की तेजी के साथ 84,928.61 रिकॉर्ड अंकों पर और एनएसई का निफ्टी भी 148.10 अंकों की बढ़त के साथ 25,939.05 रिकॉर्ड अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान जहां एक तरफ बीएसई सेंसेक्स ने 84980.53 अंकों का नया ऑल टाइम हाई टच किया तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 25,956.00 अंकों के नए रिकॉर्ड तक पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः भारत का RCEP में शामिल होने से इनकार, कहा- चीन के साथ व्यापारिक समझौता हित में नहीं

खास बात ये है कि सेंसेक्स जहां 85 हजार के लेवल को छूने को तैयार है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 26 हजार अंकों के लेवल को जल्द ही पार कर सकता है। सितंबर के महीने में शेयर बाजार निवेशकों को 11.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो चुकी है, जबकि बीते दो कारोबारी दिनों में निवेशकाें की 10.56 लाख करोड़ की कमाई हो चुकी है। वहीं आज निवेशकों को 4.32 लाख करोड़ का फायदा हुआ है।

PunjabKesari

सितंबर में Sensex-Nifty ने दिया मोटा रिटर्न

अगर बात सितंबर महीने की करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 3 फीसदी का तक का रिटर्न दिया है। पहले बात सेंसेक्स की करें तो पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन 82,365.77 अंकों पर बंद हुआ था जबकि सेंसेक्स अब 84,980.53 अंकों के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच चुका है। इसका मतलब है कि सेंसेक्स में अब तक 2,614.76 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है यानी बीएसई के प्रमुख सूचकांक ने निवेशकों को अब तक 3.17 फीसदी की कमाई करा दी है। अगर बात बीते दो कारोबारी दिनों की करें तो सेंसेक्स में 2.16 फीसदी यानी 1,795.73 अंकों तक का उछाल आ चुका है।

यह भी पढ़ेंः इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख के बने ₹3.4 करोड़

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी निवेशकों को कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 25,235.90 अंकों पर पर था। जिसमें अब तक 720.1 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है। इसका मतलब है कि निफ्टी ने निवेशकों को सितंबर के महीने में अब तक​ 2.85 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है। वहीं बीते दो दिनों में निफ्टी में 2.12 फीसदी यानी 540.2 अंकों का इजाफा देखने को मिला है।

PunjabKesari

सितंबर के महीने में निवेशकों ने कमाए 11.63 लाख करोड़

सितंबर के महीने में निवेशकों को जबरदस्त कमाई हुई है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा महीने में निवेशकों को 11.63 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। वास्तव में बीएसई के मार्केट कैप से निवेशकों की कमाई का अंदाजा लगाया जाता है। पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का मार्केट कैप 4,64,39,993.77 करोड़ रुपए था। जो 23 सितंबर को बढ़कर 4,76,03,923.17 करोड़ रुपए हो गया है। इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप में 1,163,929.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। खास बात तो ये है कि बीते दो कारोबारी दिनों में निवेशकों ने 10.56 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!