mahakumb

Stock Market Down: सोमवार को बाजार खुलते ही निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, हो गया बड़ा नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jan, 2025 12:16 PM

investors got a shock as soon as the market opened

शेयर बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जैसे ही मार्केट खुला सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 800 अंक तक गिर गया, वहीं निफ्टी ने 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखाई। इस गिरावट के कारण बाजार में लगभग 9 लाख...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जैसे ही मार्केट खुला सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 800 अंक तक गिर गया, वहीं निफ्टी ने 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखाई। इस गिरावट के कारण बाजार में लगभग 9 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। गिरावट के प्रमुख कारणों में कमजोर कॉर्पोरेट इनकम, अमेरिकी व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता, और विदेशी निवेशकों (FIIs) की निकासी शामिल हैं।

सोमवार को सेंसेक्स 490 अंकों की गिरावट के साथ 75,700.43 पर खुला और फिर इसमें गिरावट जारी रही। सुबह 11 बजे तक यह अधिकतम 842 अंक गिरकर 75,409.32 पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी की शुरुआत करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ हुई और 11 बजे तक इसमें 265 अंकों की गिरावट आई। 11 बजे निफ्टी 238 अंकों की गिरावट के साथ 22,854 पर कारोबार कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: Reason of Market Crash: बजट से 5 दिन पहले बाजार में कोहराम, FIIs ही नहीं और भी कई कारणों से क्रैश हुआ बाजार

कितना हुआ नुकसान?

सोमवार को मार्केट की इस गिरावट के कारण निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा स्वाहा हो गए। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 9.48 लाख करोड़ रुपए घटकर 410.03 लाख करोड़ रुपए रह गया।

किन्हें हुआ ज्यादा नुकसान?

शुरुआती कारोबार में जोमैटो, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयरों में बड़ी गिरावट रही। इनमें 2% तक का नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस हरे निशान पर खुले।

यह भी पढ़ें: Gold Price Fall 27 January: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर, खरीदने से पहले चेक करें आज के दाम

क्यों आ रही गिरावट?

विदेशी निवेशक (एफपीआई) भारतीय मार्केट से अपने शेयर बेचकर निकल रहे हैं। एफपीआई ने इस महीने (24 जनवरी तक) भारतीय इक्विटी में 64,156 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। रुपए में गिरावट के कारण एफपीआई यहां से निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिसंबर तिमाही में कंपनियों की रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं रहा है।

साथ ही अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती आई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से कोलंबिया, कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ को लेकर भी मार्केट में अनिश्चितता है। ये टैरिफ एक फरवरी से लागू हो सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!