US Fed Rate Cut: बाजार खुलते ही निवेशकों को मिली Good News, 2.5 लाख करोड़ का हुआ फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Sep, 2024 10:27 AM

investors got good news as soon as the market opened

अमेरिका से आई गुड न्यूज के दम पर भारतीय शेयर मार्केट गुरुवार (19 सितंबर) को नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती की घोषणा की है। इससे सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंकों से...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका से आई गुड न्यूज के दम पर भारतीय शेयर मार्केट गुरुवार (19 सितंबर) को नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती की घोषणा की है। इससे सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंकों से अधिक उछल गया, जबकि निफ्टी भी 25,500 अंक को पार कर गया। बाजार में आई तेजी से निवेशकों को 2.5 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

PunjabKesari

बैंक तथा आईटी शेयरों के साथ शेयर मार्केट नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी में सबसे अधिक लाभ में एनटीपीसी, एलटीआई माइंडट्री और विप्रो रहे। इनमें से प्रत्येक में लगभग 2% की तेजी आई। एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे दिग्गज शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त में सबसे अधिक योगदान दिया।

बीएसई में लिस्टेड सभी शेयरों का संयुक्त मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 470 लाख करोड़ रुपए हो गया। सेक्टोरल इंडेक्सेज में निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी में 1% से अधिक की तेजी आई। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी द्वारा 10,000 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए मसौदा पत्र दाखिल करने के बाद एनटीपीसी के शेयरों में 3% से अधिक की तेजी आई। इसी तरह क्यूआईपी के माध्यम से ताजा इक्विटी बेचकर धन जुटाने के लिए सरकार की मंजूरी मिलने पर इरेडा के शेयरों में लगभग 3% की तेजी आई।

PunjabKesari

भारत पर असर

फेड रिजर्व ने इस साल ब्याज दरों में कुल 100 आधार अंकों की कटौती का संकेत दिया है। उसका कहना है कि इस साल जीडीपी ग्रोथ 2% रहेगी। महंगाई के लिए जोखिम कम हो गया है। अगर अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहती है तो फेड कटौती की गति को धीमा कर सकता है। फेड के दरों में कटौती से भारत में भी ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। जानकारों का कहना है कि मार्च 2025 से पहले भारत में 25 बीपीएस की कटौती संभव है। सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स 602.84 अंक की तेजी के साथ 83,551.07 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 173.30 अंक की तेजी के साथ 25,550.85 अंक पर था।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!