mahakumb

Stock Market Hike Today: निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, 3 लाख करोड़ का हुआ फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Feb, 2025 01:29 PM

investors had a great time earned a profit of rs 3 lakh crore

घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को 30 दिनों के लिए स्थगित करने के बाद, निवेशकों की ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर चिंता कुछ कम हुई है। इसका सकारात्मक असर एशियाई बाजारों में भी...

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को 30 दिनों के लिए स्थगित करने के बाद, निवेशकों की ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर चिंता कुछ कम हुई है। इसका सकारात्मक असर एशियाई बाजारों में भी दिखा और भारतीय बाजारों में भी उछाल आया। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स दोनों ही तेजी के साथ खुले, जिससे बाजार का माहौल उत्साहजनक रहा। इससे बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 423.43 लाख करोड़ रुपए हो गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के तहत यह निर्णय लिया गया कि कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ, जो मंगलवार से लागू होने वाला था, अब 30 दिनों के लिए स्थगित रहेगा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार के अनुसार, यह कदम वैश्विक इक्विटी बाजारों में सकारात्मक संकेत दे रहा है और चीन के साथ भी इसी तरह की रणनीति अपनाए जाने की संभावना है।

विदेशी बाजारों का हाल

इस बीच डॉलर इंडेक्स में आज गिरावट देखी जा रही है। यह 0.56% गिरकर 108.90 पर आ गया है। कनाडा और मैक्सिको के लिए टैरिफ को एक महीने तक टालने के फैसले से भारतीय रुपए में भी उछाल आई। जापान का निक्केई 1.6% उछलकर 39,140.41 पर पहुंच गया। हांगकांग में हैंग सेंग भी 2.5% उछलकर दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 फ्यूचर 0.4% बढ़ा। चीन का शेयर बाजार अभी बंद है और बुधवार को खुलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!