Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Nov, 2024 03:56 PM
शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट का दौर जारी रहा। 13 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी में पिछले कई महीनों की सबसे तेज गिरावट देखने को मिली। दोपहर 3 बजे के करीब, सेंसेक्स लगभग 1,018 अंकों या 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट का दौर जारी रहा। 13 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी में पिछले कई महीनों की सबसे तेज गिरावट देखने को मिली। दोपहर 3 बजे के करीब, सेंसेक्स लगभग 1,018 अंकों या 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,724 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 325 अंकों या 1.36 प्रतिशत की कमी के साथ 23,558 पर कारोबार कर रहा था। इस गिरावट ने बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7.5 लाख करोड़ रुपए तक घटा दिया है।
यह भी पढ़ें: Market Crash Reason: बाजार में गिरावट के सामने आए ये 5 बड़े कारण, निवेशक डरे
ये शेयर सबसे ज्यादा टूटे
- TATASTEEL 3.40%
- M&M 3.23 %
- ADANIPORTS 2.82%
- JSWSTEEL 2.18%
- SBIN 2.18%
- INDUSINDBK 1.89%
- HDFCBANK 1.67%
- KOTAKBANK 1.67%
- RELIANCE 1.64%
- BAJAJFINSV 1.58%
- AXISBANK 1.35%
- ICICIBANK 1.31%
- LT 1.27%
- BAJFINANCE 1.22%
यह भी पढ़ें: Closing Bell: बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 984 अंक टूटा, निफ्टी 23,559 पर बंद
गिरते बाजार में चमके ये शेयर
- NTPC 0.21%
- TATAMOTORS 0.18%
- INFY 0.01%