Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Dec, 2024 06:18 PM
भारतीय शेयर बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद, एक आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ (Ganesh Infraworld IPO) ने ग्रे मार्केट में मजबूत प्रदर्शन करते हुए उम्मीदें बढ़ा दी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इसे...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद, एक आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ (Ganesh Infraworld IPO) ने ग्रे मार्केट में मजबूत प्रदर्शन करते हुए उम्मीदें बढ़ा दी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इसे अलॉट होने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन लगभग 48% तक का लाभ हो सकता है। 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ में आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर, 2024 है।
पहले ही दिन 1.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ (Ganesh Infraworld IPO) को पहले ही दिन 1.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में जहां 2.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, एनआईआई कैटेगरी में 1.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आपको बता दें, आईपीओ पूरी तरह से 1.18 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इनका मूल्य 98.6 करोड़ रुपए है।
कितना है जीएमपी
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ की लेटेस्ट जीएमपी की बात करें तो आज यानी 2 दिसंबर 11.54 AM तक ये 40 रुपए था यानी हर एक शेयर पर लगभग 48.19 फीसदी की बढ़तोरी। अगर इसी जीएमपी पर गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग होती है तो हर शेयर पर निवेशकों को लगभग 40 रुपए का मुनाफा होगा। आपको बता दें, कंपनी ने प्राइस बैंड 78-83 रुपए प्रति शेयर रखा है।
क्या करती है कंपनी
आपको बता दें, गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड भारत में इंडस्ट्रीयल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग, पावर प्रोजेक्ट्स, रोड कंस्ट्रक्शन, रेलरोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन और संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 51.26 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3.98 करोड़ रुपए था।