Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2024 06:02 PM
प्राइमरी मार्केट में इस समय एक आईपीओ काफी धूम मचा रहा है। यह राजपुताना बायोडीजल का आईपीओ है। यह एक एसएमई आईपीओ है। 24.70 करोड़ रुपए का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर को खुला था। इस आईपीओ में 28 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं। राजपुताना बायोडीजल...
बिजनेस डेस्कः प्राइमरी मार्केट में इस समय एक आईपीओ काफी धूम मचा रहा है। यह राजपुताना बायोडीजल का आईपीओ है। यह एक एसएमई आईपीओ है। 24.70 करोड़ रुपए का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर को खुला था। इस आईपीओ में 28 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं। राजपुताना बायोडीजल के इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। दूसरे दिन दोपहर तक यह आईपीओ 56 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। पहले दिन यह आईपीओ 30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को होगा और शेयरों की लिस्टिंग 3 दिसंबर को होगी।
73% का शानदार GMP
राजपुताना बायोडीजल का शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त मुनाफे के साथ ट्रेड करता दिख रहा है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 130 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में 95 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर 73.08 फीसदी के प्रीमियम के साथ 225 रुपए पर हो सकती है। कंपनी ने आईपीओ में प्राइस बैंड 123 से 130 रुपए प्रति शेयर तय किया है। निवेशक 1,000 शेयरों के लॉट में और उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं।
क्या करती है कंपनी
राजपुताना बायोडीजल बायो-फ्यूल और उसके उप-उत्पाद, जैसे ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई के बिजनेस में है। कंपनी अपने उप-उत्पादों का इस्तेमाल कर उनकी कीमत बढ़ाने और बायो-डीजल को विदेशों में बेचने की संभावनाएं तलाशना चाह रही है।